बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी THE AMAZING SPIDER-MAN 2 के मेन विलेन मैक्स डिल्लन उर्फ इलेक्ट्रो की नकल करेंगे. दरअसल, इस फिल्म की हिंदी में डबिंग हो रही है. इसमें इलेक्ट्रो की जो आवाज सुनाई देगी वो किसी और की नहीं बल्कि विवेक ओबरॉय की होगी. फिल्म एक मई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के मूल वर्जन (अंग्रेजी वर्जन) में इलेक्ट्रो का किरदार निभाया है जैमी फॉक्स ने. जैमी ऑस्कर विजेता एक्टर हैं.
अपने फिल्मी कॅरियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाले विवेक ओबरॉय ने भी इस बात की तस्दीक की है कि वो The Amazing Spider-Man 2 के हिंदी वर्जन में इलेक्ट्रो की आवाज दे रहे हैं. विवेक ने कहा कि वो स्पाइडर मैन सीरीज की कॉमिक्स और फिल्मों के दीवाने रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि Spider-Man 2 का पहला ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
विवेक कहते हैं, 'जब मुझे इस फिल्म के हिंदी वर्जन में इलेक्ट्रो की आवाज डब करने का ऑफर मिला तो मैंने तुरंत ही इसे स्वीकार किया कर लिया.' उन्होंने बताया कि डबिंग का काम शुरू हो गया है और वो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि विवेक ने 'कृष-3' में सुपर विलेन 'काल' का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की कमाई की.