फेमस पॉप सिंगर शकीरा का पिछले साल ही ब्रेकअप हुआ था. शकीरा स्पेनिश फुटबॉलर गेरार्ड पिक के साथ तकरीबन 12 साल से रिलेशनशिप में थीं. दोनों अक्सर ही प्यार में डूबे पब्लिकली स्पॉट किए जाते थे. कपल के अचानक हुए ब्रेकअप ने फैंस को शॉक में डाल दिया था, इस जोड़ी के अलग होने की खूब चर्चाएं हुई थी. हालांकि तब किसी को शकीरा और गेरार्ड के सेपरेशन की वजह का पता नहीं चल पाया था.
फैंस अटकलें लगा रहे थे कि फुटबॉल प्लेयर गेरार्ड ने शकीरा को चीट किया होगा. लेकिन कपल में से किसी ने भी कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया था. अब शकीरा ने हाल ही में एक ऐसा न्यू ईयर पोस्ट कर फैंस को विश किया, जिससे सभी को हिंट मिल गया कि इनके ब्रेकअप की असल वजह क्या रही थी. पोस्ट पढ़ने के बाद फैंस शकीरा को जमकर सपोर्ट भी कर रहे हैं. आइये आपको बताते हैं, उस नोट में क्या लिखा है?
शकीरा को मिला धोखा
शकीरा ने एक स्पेनिश भाषा में एक नोट न्यू ईयर के मौके पर लिखा. इस पोस्ट से फैंस को उन्हें मिले दर्द का एहसास हो गया. शकीरा ने लिखा- अगर इस नए साल में भी हमारे घाव खुले हैं, तो वक्त ही सिर्फ बेहतर सर्जन बनकर उनका इलाज कर सकता है. भले ही किसी ने हमें धोखा दिया हो, हमें दूसरों पर भरोसा करना भूलना नहीं चाहिए. जब तिरस्कार का सामना करना पड़े तो भी अपनी कीमत को पहचानना मत भूलें. क्योंकि इस दुनिया में धोखा और बेकद्री करने वालों से ज्यादा अच्छे लोग हैं. उदासीनता से ज्यादा हमदर्दी दिखाने वाले लोग, जो लोग हमें छोड़कर चले जाते हैं, उनसे ज्यादा साथ निभाने वाले हैं.
शकीरा ने आगे लिखा- हमारे आंसू बेमतलब नहीं हैं. वे उस मिट्टी को सींचते हैं, जिससे हमारा फ्यूचर और बेहतर होगा. हमारे आंसू हमें इंसान बनाए रखते हैं. ताकि दिल को मिले हर दर्द को सहते हुए हम आगे बढ़ने की ताकत रख सकें.
टूटा 12 साल का रिलेशन
शकीरा और गेरार्ड एक दूसरे को 2010 से डेट कर रहे थे. दोनों की पहली मुलाकात शकीरा के साउथ अफरीका में वर्ल्ड कप में गाए एलबम वाका वाका की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी. इसके बाद 2013 में एक इंटरव्यू में शकीरा ने कन्फर्म किया कि वो गेरार्ड से प्यार करती हैं. इससे पहले 2011 में गेरार्ड भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शकीरा के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके थे. शकीरा और गेरार्ड ने ऑन-स्टेज सबके सामने एक दूसरे को किस भी किया था. शकीरा ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि उनके साथ कैसे धोखा हुआ है. उनके लवर गेरार्ड ने उन्हें लंबे रिलेशन के बावजूद चीट किया है.