विश्व के सबसे नामचीन अवार्ड्स 'अकादमी अवार्ड्स' (ऑस्कर्स अवॉर्ड्स) जल्द ही होने वाले हैं. इसी के साथ ही लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि कौन-सी फिल्म और सितारे यह अवॉर्ड लेकर जाएंगे.
वैसे, इस साल ऑस्कर में क्या खास होने वाला है, जानते हैं यहां:
1. इस साल सैम स्मिथ और लेडी गागा के फैन्स के लिए खुशखबरी है क्योंकि ये दोनों पॉप स्टार्स ऑस्कर अवॉर्ड्स में परफॉर्म करेंगे.
2. पिछले तीन सालों की तरह इस साल भी 'डेरेक मैक्लेन' ने ही इस इवेंट के लिए सेट डिजाइन किया है.
3. डायरेक्टर अलेजैंड्रो की फिल्म 'द रेवेनेंट' को 12 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है, जिसे देखकर लगता है कि पिछले साल 'बर्डमैन' की तरह इस साल भी अलेजैंड्रो को ऑस्कर जरूर मिलेगा. इस फिल्म में लियोनार्डो डि कैप्रियो ने लीड रोल निभाया है.
.@TheAcademy Award nominee @LeoDiCaprio stars in #TheRevenant. See it in theaters & @IMAX: https://t.co/Dh1sQJjxk5 pic.twitter.com/30pSTpmSR5
— #TheRevenant (@RevenantMovie) January 17, 2016
4. 11 साल बाद एक बार फिर क्रिस रॉक इस साल 'ऑस्कर्स' को होस्ट करने वाले हैं. इससे पहले वह 2005 में इस इवेंट में नजर आए थे. इस मौके पर दुनियाभर के प्रेजेंटेर्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल है.
Looking forward @TheAcademy !! This will be an insaaaane night! https://t.co/zaHmPsK6HC
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 1, 2016
5. इस बार ऑस्कर्स में यह भी देखना खास होगा कि आज तक एक भी ऑस्कर नहीं जीतने वाले बेहतरीन एक्टर लिओनार्डो डि कैप्रियो क्या
अपनी शानदार फिल्म 'द रेवेनेंट' के लिए यह अवॉर्ड हासिल कर पाएंगे.