scorecardresearch
 

OSCAR 2018: नॉमिनेटेड कलाकार भी घर लेकर जाएंगे लाखों के गिफ्ट हैंपर

ऑस्कर अवॉर्ड 2018 की नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है. खास बात ये है कि एक मार्केटिंग कंपनी सभी नॉमिनेटेड कलाकारों को लाखों के गिफ्ट देगी. ये कंपनी पिछले 16 सालों से ये गिफ्ट हैंपर डिस्ट्र‍िब्यूट कर रही है. साल 2017 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद शेप ऑफ वाटर और डंकर्क ने इस लिस्ट में भी कब्जा किया है.

Advertisement
X
फाइल इमेज
फाइल इमेज

Advertisement

ऑस्कर अवॉर्ड 2018 की नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है. खास बात ये है कि एक मार्केटिंग कंपनी सभी नॉमिनेटेड कलाकारों को लाखों के गिफ्ट देगी. ये कंपनी पिछले 16 सालों से ये गिफ्ट हैंपर डिस्ट्र‍िब्यूट कर रही है. साल 2017 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद शेप ऑफ वाटर और डंकर्क ने इस लिस्ट में भी कब्जा किया है.

टाइम्स मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर कैटेगिरी के लिए नॉमिनेटेड हुए सभी कलाकारों को गिफ्ट हैंपर दिए जाते हैं ताकि जीत-हार के बावजूद सभी के चेहरों पर मुस्कान बनी रहे. इस कंपनी का एकडेमी के साथ ऑफिशियल कुछ लेना-देना नहीं है.

Oscars 2017: 'स्लमडॉग मिलेनियर' का यह स्टार क्या बना पाएगा रिकॉर्ड

इस गिफ्ट हैंपर में जंजीबार और तंजानिया की दो लोगों की 12 रातों की ट्रिप होती है, जिसकी कॉस्ट प्रति व्यक्ति लगभग 11,300 डॉलर है. इसी के साथ गोल्डन डोर नाम के स्पा सेंटर में दो लोगों के लिए स्पा सर्विस का ऑफर है, जो एक हफ्ते तक मान्य है.

Advertisement

OSCAR 2018: आ गई नॉमिनेशन लिस्ट, शेप ऑफ वाटर और डंकर्क का कब्जा

नॉमनीज को हवाई की 6 रातों की एक लग्जरी ट्रिप भी मिलती है, जिसमें हेलिकॉप्टर टूर से लेकर कोलवा लैंडिंग रिजॉर्ट में रहने तक की सुविधा मौजूद है. 6 रातों के रहने की कॉस्ट लगभग 3 हजार डॉलर है. इसी के साथ 500 डॉलर प्रति घंटे की पर्सनल ट्रेनिंग भी होती है, जो 10 दिन के लिए होती है.

22 interviews in 3 hours ... no prob thanks to my #pink power suit...and a lot of coffee. #versace #everyonewins #nominees #hollywood #swag #mediatour

A post shared by Lash Fary (@lashfary) on

ग्रीक रिजॉर्ट में लग्जरी स्टे भी इस गिफ्ट हैंपर में मौजूद है, जिसकी कॉस्ट एक रात की 460 रुपये है. फ्री गिफ्ट हैंपर में डायमंड ज्वैलरी के साथ ही 24 कैरेट का गोल्ड फेशियल और 10 हजार डॉलर का एक एनिमल डोनेशन फंड भी है, जिसे आप अपनी च्वाइस के हिसाब से चूज कर सकते हैं.

बता दें कि 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में कुल 13 श्रेणियों में नॉंमिनेशन हुआ है. इस बार ऑस्कर के नॉमिनेशन के लिए गई एक मात्र भारतीय फिल्म न्यूटन इस लिस्ट से बाहर हो चुकी है. अवॉर्ड का ऐलान 5 मार्च को होगा. 

Advertisement
Advertisement