बॉलीवुड का एक बड़ा एक्टर जब हॉलीवुड में किसी बड़े स्टार को फीका साबित कर देते तो ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं है. जी हां, हाल में हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मिला जोवोविच ने एक ऐसा ही वाकया शेयर किया.
कोर्ट से निकलकर 'बादशाहो' से मिलने पहुंचे सलमान
साल 2011 में जर्मनी में मिला जोवोविच अपने पति के साथ गई हुईं थी. जिस होटल में वो और उनके पति ठहरे हुए थे, उसी होटल में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान भी रूके हुए थे. मिला बताती हैं कि अचानक से होटल में इतना सारी भीड़ देखकर चौंकी और मुझे लगा कि ये सब मेरे फैन्स है कि तभी मैंने देखा कि ये (सलमान खान) आदमी वहां से गुजरा और सभी चीखने लगे. मैं सोचा कि ये क्या हुआ और आखिरकार ये है कौन. तभी हमें पता चला कि ये बॉलीवुड का बड़ा स्टार है जिसकी फैन फॉलोइंग पूरे वर्ल्ड में है.
काला हिरण शिकार केस: सलमान बोले- घटना के वक्त मैं होटल में था, मुझे फंसाया गया
41 साल की इस अदाकारा के लिए ये अनुभव काफी बुरा था. मिला कहती हैं कि हम बिलकुल तैयार थे ऑटोग्राफ देने के लिए लेकिन किसी ने भी हममें दिलचस्पी नहीं दिखाई. लगभग 100 लोग वहां मौजूद थे और हम वहीं पर अपनी कार से बाहर आए और किसी को हमसे मिलने में कोई उत्साह नहीं था. ये बहुत ही फनी वाकया था.
'रेजिडेंट ईवल' फिल्म की लीड रोल एक्ट्रेस मिला इस फिल्म की सारी सीरिज का हिस्सा रही हैं.