scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड संग किचन में रोमांस कर रहे थे विल स्मिथ, अचानक आ गई मां, हुए थे शर्मिंदा

हॉलीवुड एक्टर Will Smith ने पिछले दिनों अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों को किताब का रूप दिया है. बुक लॉन्च के दौरान विल निजी सवालों का जवाब कैंडिड अंदाज में देते नजर आए. जहां विल ने बताया कि किस तरह एक बार उनकी मां ने उन्हें इंटीमेट होते हुए देख लिया था.

Advertisement
X
विल स्मिथ
विल स्मिथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Will Smith को मां ने पकड़ा था रंगे हाथ
  • पैरेंट्स से किया था यह प्रॉमिस,फिर तीन महीने में तोड़ दी

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ हाल ही में दुबई स्थित बुर्ज खलीफा की क्लाइंबिंग को लेकर चर्चा में रहे थे. अपने एक शो के लिए विल स्मिथ ने यह एडवेंचर पूरा किया था. अपनी हालिया कैंडिड इंटरव्यू के दौरान स्मिथ ने अपनी लाइफ के सबसे शर्म से भरे मोमेंट का जिक्र किया है. 

Advertisement

इस इंटरव्यू में विल ने बताया कि किस तरह टीनएज के दौरान उनकी मां ने उन्हें गर्लफ्रेंड संग सेक्स करते देख लिया था. उस हादसे से विल इतने शर्मिंदा हो गए थे कि उन्हें लगने लगा था कि जिंदगी में इससे बुरा और कुछ भी नहीं हो सकता था. 

कौन है वो एक्ट्रेस जिसे देखकर अभिषेक बच्चन ने कहा था, ऐश्वर्या को टक्कर देंगी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Will Smith (@willsmith)

किचन में लव मेकिंग में इनवॉल्व थे विल, मां आ गई

अपनी किताब में विल ने इस बात का जिक्र किया है. जब वे 16 साल के थे, उस वक्त यह घटना हुई थी. विल Melanie Parker को डेट कर रहे थे. उनकी पहली मुलाकात हाई स्कूल में हुई थी. इसके बाद ये दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. एक रात जब Melanie उनके घर क्वालिटी वक्त गुजारने आई थी. तो उस वक्त विल और Melanie किचन में थे, जहां उनकी मां कॉफी बनाने के लिए नीचे उतरी थीं. किचन में आते ही उनकी नजर अपने बड़े बेटे पर पड़ी, जो उस वक्त किचन की रेक पर लव मेकिंग में इनवॉल्व था.

Advertisement

इससे बुरा और कुछ नहीं सकता था

सफाई देते हुए स्मिथ कहते हैं, टीनएज के दौरान आपकी मां आपको और गर्लफ्रेंड को किचन में रोमांस करता देख ले, तो इससे बुरा शायद ही कुछ हो सकता है. यह तो आपके बाहरी चोट लगने से भी ज्यादा वर्स्ट है. एक्टर ने आगे बताया कि ये सब देखने के बाद उनकी मां फौरन अपने रूम में वापस चली गई थी


जानी और बी प्राक संग नजर आएंगे सोनू ठुकराल, पंजाबी म्यूजिक एल्बम का ऐलान

तीन महीने में ही तोड़ दी थी प्रॉमिस 
विल ने यह भी बताया कि उनकी एक्स विल और उनके परिवार के साथ ही रहती थी. क्योंकि गर्लफ्रेंड की मां जेल में थीं. गर्लफ्रेंड के घर मूव-इन होते ही विल और गर्लफ्रेंड ने अपने पैरेंट्स से प्रॉमिस किया कि जब तक Melanie घर पर रहेंगी, तब तक सेक्स नहीं करेंगे. लेकिन दुर्भाग्यवश तीन महीने के बाद ही विल और उनकी गर्लफ्रेंड ने वो वादा तोड़ दिया था. 

चीटिंग कर रहीं थीं गर्लफ्रेंड, हो गया ब्रेकअप
विल ने बताया कि उन्हें आजतक यह बात समझ नहीं आई कि आखिरकार उन्होंने ऐसा क्यों किया था. विल कहते हैं, मुझे पता नहीं उस वक्त मेरे जेहन में क्या चल रहा था. मैंने इस किताब में अपने जीतने भी एक्सपीरियेंस शेयर किए हैं, वो मेरी जिंदगी के निजी मोमेंट रहे हैं और मैंने उस वक्त जिस तरह से रिएक्ट किया है, उसका सेंस अब तक नहीं समझ पाया हूं. इस हादसे के बाद भी विल और Melanie ने अपनी डेटिंग कंटीन्यू रखी थी. यह रिश्ता उस वक्त खत्म हुआ, जब विल ने पाया कि Melanie उन्हें चीट कर रही हैं. 
 

Advertisement
Advertisement