इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है. इस महामारी को रोकने में जितनी सक्रियता हर देश दिखा रहा है उसमें सेलिब्रिटीज का भी बहुत बड़ा योगदान है. बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स अपनी तरफ से लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी जागरूकता मुहिम के तहत बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स ने एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया. इसमें बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी शामिल हुए.
अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) यानि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शाहरुख को धन्यवाद दिया है. WHO के डायरेक्टर-जनरल टेड्रोस अधानोम ने ट्वीट कर शाहरुख खान को इस कार्य के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा- 'WHO और ग्लोबल सिटिजन के साथ खड़े होने के लिए और पूरी दुनिया के साथ इस प्रोग्राम के जरिए जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद. इस एकजुटता से हम दुनिया को बचा सकते हैं.'
Thank you @iamsrk for standing in solidarity with @WHO & @GlblCtzn, & for joining the One world, #TogetherAtHome programme tonight. In solidarity, we can keep the world safe! #COVID19 https://t.co/GyMtp9MoDp
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) April 19, 2020
शो के दौरान शाहरुख खान ने लोगों से अपील की कि वे हेल्थ केअर वर्कर्स को सहयोग दें. उन्होंने ट्वीट के जरिए भी इस बात को लोगों तक पहुंचाया था. शाहरुख ने ये लिखा- 'COVID-19 से हमे बचाने के लिए हेल्थ केअर वर्कर्स आगे खड़े हैं और उन्हें हमारे सपोर्ट की जरूरत है. इसलिए मैं ग्लोबल सिटिजन और WHO के साथ यह एकजुट हुआ हूं.'
ग्लोबल सिटीजन वन वर्ल्ड के साथ आए शाहरुख-प्रियंका, घर में रहने का दिया संदेश
कुणाल वर्मा ने शेयर की पूजा बनर्जी संग शादी के बाद की पहली फोटो
बता दें One World: Together At Home कार्यक्रम को WHO और इंटरनेशनल एडवोकेसी ग्लोबल सिटिजन ने मिलकर आयोजित किया था. यह इवेंट हेल्थ केअर वर्कर्स को धन्यवाद देने का माध्यम था. इसमें स्टार्स ने अपने घर से हिस्सा लिया. असल में ये एक दो घंटे का वर्चुअल कॉन्सर्ट था, जिसे अमेरिकन होस्ट जिमी फेलन, जिमी किमल और स्टेफेन कोल्बर्ट ने मिलकर होस्ट किया. इस इवेंट से इकट्ठा हुए पैसे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने वाले राहत कार्यों में लगाया जाएगा.
इन सेलेब्स ने लिया कॉन्सर्ट में भाग
कॉन्सर्ट में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा, बेयोंसे, शॉन मेंडेस, कमिला कबेओ, ओपरा विनफ्री, जेनिफर लोपेज, सेलिन डियोन, डेविड और विक्टोरिया बेकहम समेत अन्य बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्रिटीज ने हिस्सा लिया.