scorecardresearch
 

विल स्मिथ ने शादी टूटने की अफवाहों से किया इंकार

एक्टर विल स्मिथ ने उन अफवाहों से इंकार किया है जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी शादी टूटने वाली है. विल स्मिथ और उनकी पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ ने अफवाहों का खंडन सोशल मीडिया के जरिए किया.

Advertisement
X
विल स्मिथ के साथ उनकी पत्नी जाडा (फाइल फोटो)
विल स्मिथ के साथ उनकी पत्नी जाडा (फाइल फोटो)

एक्टर विल स्मिथ ने उन अफवाहों से इंकार किया है जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी शादी टूटने वाली है. विल स्मिथ और उनकी पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ ने अफवाहों का खंडन सोशल मीडिया के जरिए किया.

Advertisement

पिछले दिनों खबरें आ रही थी कि एक्टर विल स्मिथ और जाडा पिंकेट स्मिथ एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं. इस बात का खंडन विल स्मिथ ने फेसबुक पर करते हुए लिखा, जाडा और मैं साथ-साथ हैं और अगर कभी भी ऐसा लगा कि मुझे मेरी क्वीन से तलाक लेना है, तो मैं खुद आपको बताऊंगा..

Under normal circumstances, I don't usually respond to foolishness. (Because it's contagious) But, so many people have...

Posted by Will Smith on Monday, August 3, 2015

वहीं जाडा ने ट्वीट करके कहा कि 'मेरे किंग ने सब कुछ कह दिया है'.

वहीँ जाडा और विल स्मिथ की बेटी 'विलो स्मिथ' ने भी ट्वीट करके कहा कि 'मीडिया हर सेकेंड यह सोचती है कि मेरे माता-पिता तलाक ले रहे हैं'

 

Advertisement
Advertisement