scorecardresearch
 

Oscars 2022: हाथ में ऑस्कर-आंखों में आंसू, भावुक Will Smith बोले 'प्यार पागलों वाली हरकतें करवा ही देता है'

व‍िल ने किंग रिचर्ड फ‍िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ख‍िताब लेते वक्त भरे गले से खुशी भी जताई और माफी भी मांगी. उन्होंने कहा- 'रिचर्ड विल‍ियम्स अपने पर‍िवार को सुरक्ष‍ित रखने की हर संभव कोश‍िश करता था. मेरी जिंदगी में इस वक्त, मैं खुशी से भर गया हूं, ऊपरवाला मुझसे क्या करवाना चाहते हैं और मैं क्यों इस दुन‍िया में हूं, ये जानकर.'

Advertisement
X
व‍िल स्मि‍थ
व‍िल स्मि‍थ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्कर 2022 में व‍िल स्म‍िथ की चर्चा
  • बेस्ट एक्टर का मिला अवॉर्ड
  • होस्ट को मारा मुक्का

94वें ऑस्कर्स 2022 (Oscars 2022) अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर विल स्म‍िथ (Will Smith) ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड का ख‍िताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने फिल्म किंग रिचर्ड (King Richard) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. अवॉर्ड इवेंट में जब विल अपना ख‍िताब लेने स्टेज पर गए, तब यह पल देखने वाला था. विल, स्टेज पर भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते हैं. विल ने होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को मुक्का मारने के लिए भी माफी मांगी. 

Advertisement

व‍िल ने किंग रिचर्ड फ‍िल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ख‍िताब लेते वक्त भरे गले से खुशी भी जताई और माफी भी मांगी. उन्होंने कहा- 'रिचर्ड विल‍ियम्स अपने पर‍िवार को सुरक्ष‍ित रखने की हर संभव कोश‍िश करता था. मेरी जिंदगी में इस वक्त, मैं खुशी से भर गया हूं, ऊपरवाला मुझसे क्या करवाना चाहते हैं और मैं क्यों इस दुन‍िया में हूं, ये जानकर.' 

Oscars के मंच पर लड़ाई, पत्नी पर जोक मारा तो भड़के Will Smith ने होस्ट को मारा मुक्का

व‍िल ने एकेडमी से मांगी माफी

आगे उन्होंने अपने किए पर माफी मांगी. विल कहते हैं- 'मैं एकेडमी से माफी मांगना चाहता हूं. मैं अपने साथ नॉम‍िनीज से भी माफी मांगना चाहता हूं. ये एक खूबसूरत पल है और मैं जीतने की वजह से नहीं रो रहा हूं. ये सिर्फ जीत की बात नहीं है. कला, जिंदगी को दर्शाती है. मैं एक पागल पिता की तरह नजर आ रहा हूं, रिचर्ड व‍िल‍ियम्स की तरह. पर प्यार पागलों वाली हरकतें करवा ही देता है.' अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच के अंत में व‍िल ने उम्मीद जताते हुए कहा- 'थैंक्यू, आशा करता हूं एकेडमी मुझे दोबारा आमंत्र‍ित करेगी.'

Advertisement

Oscars Academy Awards 2022: 93 साल पहले 15 मिनट में 15 लोगों को मिला था Academy Award, ये थे Oscar जीतने वाले पहले एक्टर 

बेस्ट एक्टर की रेस में इनसे थी टक्कर 

ऑस्कर की रेस में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में व‍िल स्म‍िथ की टक्कर Javier Bardem, Benedict Cumberbatch, Andrew Garfield, Denzel Washington से थी. व‍िल ने किंग रिचर्ड फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी से ऑस्कर पर अपना नाम दर्ज किया. किंग रिचर्ड, सेरेना व‍िल‍ियम्स और वेनस व‍िल‍ियम्स के प‍िता रिचर्ड व‍िल‍ियम्स की जिंदगी पर बनी है.  


  

Advertisement
Advertisement