scorecardresearch
 

4 साल पहले हो गई थी विल स्मिथ के ऑस्कर जीतने की भविष्वाणी! जन्मपत्री ने खोला राज

अपनी अदाकारी से प्रशंसकों का दिल जीतने वाले विल्स स्मिथ भारत की धार्मिक परंपराओं पर विश्वास करते हैं और हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलन और अभिनेत्री निकोल किडमैन के सुझाव पर ही विल स्मिथ हरिद्वार आए थे.

Advertisement
X
विल स्मिथ
विल स्मिथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिव पूजा करते हुए विल स्मिथ
  • प्रतीक मिश्रपुरी के साथ मंदिर में बैठे हुए हैं विल
  • विल्स स्मिथ की सामने आईं फोटोज

फिल्म 'किंग रिचर्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले विल स्मिथ का हरिद्वार से पुराना नाता रहा है. इसी धर्म नगरी में एक्टर ने अपनी जन्म कुंडली बनवाई और जन्म कुंडली में आ रहे राहू और शनि के दोषों को दूर करने के लिए उन्होंने यही पर शिव की पूजा भी की थी.

Advertisement

विल स्मिथ का हरिद्वार से करीबी जुड़ाव रहा है. विल स्मिथ धार्मिक परंपराओं और ज्योतिष विद्या पर अटूट विश्वास रखते हैं. उनका यही विश्वास 2018 में उनको हरिद्वार खींचकर ले आया था और तब विल्स स्मिथ ने हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया था और हरि की पौड़ी पर ब्रह्मकुंड में मां गंगा की पूजा की थी और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी से अपनी जन्म कुंडली भी बनवाई थी. विल्स स्मिथ की हस्तरेखा और कुंडली देखकर ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रतीक मिश्रपुरी ने 2022 में उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिलने की भविष्यवाणी की थी. हॉलीवुड अभिनेता विल्स स्मिथ के दुनियाभर में चाहने वाले हैं. अपनी अदाकारी से प्रशंसकों का दिल जीतने वाले विल्स स्मिथ भारत की धार्मिक मान्याताओं और परंपराओं पर विश्वास करते हैं और हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलन और अभिनेत्री निकोल किडमैन के सुझाव पर ही विल स्मिथ हरिद्वार आए थे.

Advertisement
पूजा करते हुए विल स्मिथ
ज्योतिष से बात करते हुए विल स्मिथ

कॉमेडियन को मारा मुक्का, रोते हुए मांगी माफी, फिर पार्टी में बीवी संग Will Smith ने किया डांस

ज्योतिष ने दी जानकारी
ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी का कहना है कि विदेशी कलाकारों का ज्योतिष के साथ संबंध बहुत पुराना है और वह अपने भविष्य को बारे में काफी उत्सुक रहते हैं चाहे वह निकोल किडमैन हों या सिल्वेस्टर स्टैलन, मैं उनसे मुलाकात कर चुका हूं. कैलिफोर्निया में अमेरिका के अंदर, इसी तरीके से एक विल स्मिथ नाम के कलाकार हैं. वह 2018 में हिंदुस्तान आए. मैंने उनकी जन्मपत्री देखी और बनाई और उसके बाद उनका भविष्य बताया. मैंने बताया था कि आप भगवान शंकर का अभिषेक करें तो उन्होंने हरिद्वार कनखल स्थित हरिहर मंदिर में भगवान शंकर का अभिषेक किया था. पंचामृत से और दूध, दही के साथ, जल के साथ सब कुछ मिला कर किया और पूरे विधि-विधान के साथ अभिषेक किया था. अभिषेक करने के बाद उनको अनुभूति हुई थी वह निश्चित रूप से ऑस्कर जीतने में सफल होंगे. 

Oscars के मंच पर लड़ाई, पत्नी पर जोक मारा तो भड़के Will Smith ने होस्ट को मारा मुक्का

प्रतीक मिश्रपुरी का कहना है कि 2018 में विल स्मिथ हरिद्वार में आए तब उनकी जन्मपत्री मैंने उनको बताई कि तुम्हारे कुछ ग्रह खराब हैं. उसके बाद उन्होंने भगवान शंकर का हरिहर आश्रम के अंदर अभिषेक किया, वह भी पूरे विधि-विधान से. उसके बाद मैंने उनसे कहा था कि 2022 में उनको अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल सकता है तो यह बात सही हुई है, वह अपनी जन्मपत्री अपने साथ लेकर गए थे और वह बात मेरी सही हुई. मेरे पास उनके फोन भी आते रहते हैं. इस बार भी मेरे पास उनका फोन आएगा, मुझे विश्वास है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement