scorecardresearch
 

विल स्मिथ के बेटे को चाहिए मां-बाप से आजादी

हॉलीवुड के स्टार विल स्मिथ का बेटा जेडेन अभी सिर्फ 14 साल का है लेकिन उसे अपने पिता और मां जैडा पिंकेट से कानूनी आजादी चाहिए.

Advertisement
X
विल स्मिथ का बेटा जेडेन
विल स्मिथ का बेटा जेडेन

हॉलीवुड के स्टार विल स्मिथ का बेटा जेडेन अभी सिर्फ 14 साल का है लेकिन उसे अपने पिता और मां जैडा पिंकेट से कानूनी आजादी चाहिए.

Advertisement

रडार ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि जैडेन जुलाई में अपना 15 वां जन्मदिन मनाएगा. लेकिन वह अभी से ही अपने लिए एक अलग मकान लेकर अकेला रहना चाहता है.

विल ने कहा, ‘वह कहता है कि वह सबसे अलग थलग रहना चाहता है. हमारे लिए यह किसी झटके से कम नहीं है. सचमुच उसे अपने लिए एक अलग मकान चाहिए. मैं समझता हूं कि अब बच्चे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहते हैं.’

‘मेन इन ब्लैक’ के स्टार विल के दो बच्चे विलो (12 साल) और ट्रे (19 साल) के हैं. विल का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को खूब लाड़दुलार किया है और उनके साथ सख्ती कभी नहीं की.

Advertisement
Advertisement