विल स्मिथ (Will Smith) ने ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) में कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को मुक्का जड़कर हलचल मचा दी है. क्रिस ने विल की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. ये बात विल स्मिथ को पसंद नहीं आई. उन्होंने बिना इंतजार किए ऑस्कर के स्टेज पर जाकर क्रिस को जोड़कर मुक्का रसीद दिया. इवेंट में मौजूद सेलेब्स से लेकर टीवी दर्शकों और यहां तक कि खुद क्रिस रॉक, विल स्मिथ के इस व्यवहार को देखकर सन्न रह गए थे.
2018 में पहली बार किस थी बात
क्रिस ने जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन (Jada Pinkett Smith Hair Loss) का मजाक उड़ाया था. ये लुक जेडा ने किसी फिल्म के लिए नहीं अपनाया है. बल्कि आज Alopecia नाम की बाल झड़ने की परेशानी से जूझ रहे हैं. 50 साल की जेडा पिंकेट स्मिथ सालों से अपने Alopecia से पीड़ित होने के बारे में बात कर रही हैं. उन्होंने साल 2018 में अपनी रेड टेबल टॉक सीरीज में सबसे पहले इस बारे में खुलासा किया था.
उन्होंने कहा था, 'बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं इन दिनों पगड़ी क्यों पहन रही हूं. मैंने इस बारे में अभी तक बात नहीं की है. इस बारे में बात करना आसान नहीं है. लेकिन मैं इस बारे में बताऊंगी.' इसके बाद जेडा ने कहा था कि जब उनकी ये बीमारी पहली बार शुरू हुई तो उन्हें बहुत डर लगा था.
जेडा ने आगे बताया था, 'एक बार मैं नहा रही थी और मेरे मुट्ठीभर बाल मेरे हाथ में आ गए. मैं डर गई और सोचा कि क्या मैं गंजी हो रही हूं? यह मेरी जिंदगी के उस पल में से एक था जब मैं डर से कांप रही थी. इसलिए मैंने अपने बाल काट दिए थे. और इसलिए मैं तब से अपने बाल काटती आ रही हूं.'
कौन हैं Will Smith? जिन्होंने बीवी के गंजेपन का मजाक उड़ाने वाले ऑस्कर होस्ट को मारा पंच
2021 में जेडा पिंकेट स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने दिखाया था कि कैसे वह Alopecia से लड़ने की कोशिश कर रही हैं. उस समय उनके सिर्फ में अचानक से एक लाइन बन गई थी. जिसे छुपाने को लेकर जेडा ने बात की थी. जेडा ने कुछ समय पहले यह भी बताया था कि वह अपनी बाल झड़ने की समस्या के लिए छोटे स्टेरॉयड के इंजेक्शन भी ले रही हैं. उन्होंने बताया था कि इससे उनकी बीमारी ठीक नहीं हो रही है, लेकिन मदद जरूर मिल रही है.
क्या है Alopecia?
Alopecia या Alopecia Areata एक कॉमन ऑटोइम्यून कंडीशन है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं. यह बीमारी कई लोगों में पाई जाती है. इसमें व्यक्ति के बाल सिर में जगह-जगह से गिरने लगते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें, तो व्यक्ति इसमें अपने सिर के सारे बाल खो सकता है और कुछ लोगों के पूरे शरीर के बाल इससे झड़ जाते हैं.
Oscars के मंच पर लड़ाई, पत्नी पर जोक मारा तो भड़के Will Smith ने होस्ट को मारा मुक्का
Alopecia Areata किसी भी उम्र या जेंडर के इंसान को हो सकता है. बताया जाता है कि 30 से कम उम्र के लोगों को यह ज्यादा होता है. यह बीमारी बहुत जल्दी बढ़ती है और इसके होने के कुछ ही दिनों में आप अपने बालों को पैचेज में झड़ते देखते हैं. Alopecia से पीड़ित पांच में से एक इंसान के परिवार में किसी शख्स को भी यह बीमारी होती है. कहा जाता है कि इसका कारण स्ट्रेस है, लेकिन इसके कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं हैं. डॉक्टर इस बीमारी के लिए बाल वापस आने की ट्रीटमेंट जैसे corticosteroids पीड़ित को देते हैं.