scorecardresearch
 

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के घर आएंगी नन्‍ही परी

ब्रिटेन का शाही परिवार एक नए मेहमान के आने की तैयारियों में जुटा है . डचेज एंड ड्यूक ऑफ केम्ब्रिज प्रिंस विलियम और केट मिडल्‍टन ज्‍ल्‍द ही अपने दूसरे बच्‍चे के माता पिता बनने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Prince William and Kate Middleton
Prince William and Kate Middleton

ब्रिटेन का शाही परिवार एक नए मेहमान के आने की तैयारियों में जुटा है . डचेज एंड ड्यूक ऑफ केम्ब्रिज प्रिंस विलियम और केट मिडल्‍टन ज्‍ल्‍द ही अपने दूसरे बच्‍चे के माता पिता बनने जा रहे हैं.

Advertisement

इस शाही परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो केट जल्‍द एक बच्‍ची को जन्‍म देने वाली हैं. इस खुशखबरी के चलते पूरा शाही परिवर इस नए मेहमान के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. यहां तक यह भी खबर है कि शाही ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम और प्रिसेंस केट ने बच्‍ची के नाम तक तय करने शुरू कर दिए हैं. इस शाही कपल ने फैसला किया है कि वह अपनी बच्‍ची का कोई ट्रेडिशनल नाम रखेंगे, जिसके चलते उन्‍हें मैरी, एलिजाबेथ और डायना नाम सुझाए गए. प्रिंस विलियम और केट ने डायना नाम पर मोहर लगाई है. उन्‍होंने यह नाम प्रिंस विलियम की स्‍वर्गीय मां डायना को सम्‍मान देने के तौर पर चुना.

Advertisement
Advertisement