ब्रिटेन का शाही परिवार एक नए मेहमान के आने की तैयारियों में जुटा है . डचेज एंड ड्यूक ऑफ केम्ब्रिज प्रिंस विलियम और केट मिडल्टन ज्ल्द ही अपने दूसरे बच्चे के माता पिता बनने जा रहे हैं.
इस शाही परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो केट जल्द एक बच्ची को जन्म देने वाली हैं. इस खुशखबरी के चलते पूरा शाही परिवर इस नए मेहमान के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. यहां तक यह भी खबर है कि शाही ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम और प्रिसेंस केट ने बच्ची के नाम तक तय करने शुरू कर दिए हैं. इस शाही कपल ने फैसला किया है कि वह अपनी बच्ची का कोई ट्रेडिशनल नाम रखेंगे, जिसके चलते उन्हें मैरी, एलिजाबेथ और डायना नाम सुझाए गए. प्रिंस विलियम और केट ने डायना नाम पर मोहर लगाई है. उन्होंने यह नाम प्रिंस विलियम की स्वर्गीय मां डायना को सम्मान देने के तौर पर चुना.