इन दिनों ह्यु जैकमैन अपनी फिल्म द वॉल्वारिन के लिए जमकर प्रचार करने में जुटे हैं. कभी वे एशिया में होते हैं तो दूसरे पल यूरोप में. हाल ही में वे ऑस्ट्रलियाई टीम की हौसला अफजाई के लिए लंदन पहुंच गए. वे यहां अपनी फिल्म के प्रीमियर के लिए आए थे.
यहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज चल रही है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया मुश्किल दौर से गुजर रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई मूल के कलाकार ह्यु के लिए अपनी टीम की खातिर तो आना ही था. फॉक्स स्टार स्टूडियो की द वॉल्वारिन 3डी फिल्म है. फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है.