सरदार लुक सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी सुपरहिट हो गया है. संडे को लुधियाना रैली में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी सरदार के लुक में नजर आने के लिए पगड़ी धारण किए नजर आए तो अब बारी थी मशहूर हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन की. हमेशा वेस्टर्न लुक में नजर आने वाले वुल्वरीन सीरीज के स्टार जैकमैन ने अपनी सिखों की पगड़ी वाली एक तस्वीर खिंचवाई. इस तस्वीर को उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद यह वायरल हो गई.
बताया जा रहा है कि जैकमैन एक ब्रिटिश एशियन टीवी सीरीज कुमार्स में छोटा सा रोल कर रहे हैं. उसी के लिए उन्होंने यह सरदार वाला बाना धारण किया. फिर उन्होंने नीली पगड़ी वाली यह तस्वीर ट्वीट की. साथ में कैप्शन लिखा, जिसमें कुमार्स के शूट का जिक्र किया.
ट्वीट पर इस तस्वीर के वायरल होते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कुछ फैंस ने ह्यू जैकमैन के इस नीली पगड़ी वाले लुक की तुलना देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी करनी शुरू कर दी.