दीपिका की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'xXx: Return of Xander Cage' के उनके को-स्टार विन डीजल का मानना है कि दीपिका पादुकोण अगली ग्लोबल सुपरस्टार होंगी. विन डीजल ने ये भी कहा है कि दीपिका के साथ अमेजिंग कैमिस्ट्री शेयर करने से वो बहुत खुश हैं.
49 साल के विन डीजल ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और हम साथ होने पर नैचुरल कैमिस्ट्री शेयर करते हैं. उनके साथ बिताए हुए मेरे सभी लम्हें खूबसूरत हैं. जब वो स्क्रीन-टेस्ट देने के लिए आईं तो कमरे में हर एक के मुंह से निकला...आहा ...ये बहुत स्टीमी है...दोनों की कैमिस्ट्री बहुत गजब है.' विन डीजल ने ये भी कहा, 'ये बस समय की बात है, हम फिर एक साथ काम करेंगे. उनके साथ बिताए हर लम्हें को मैं प्यार करता हूं.'
इंटरव्यू के दौरान ही एक वीडियो के जरिए दीपिका ने विन डीजल से सवाल किया था कि 'xXx' सीरीज की तीसरी कड़ी में साथ शूटिंग के दौरान उनका कौन सा लम्हा सबसे अच्छा था. इस पर विन डीजल का जवाब था कि वॉटर फ्रंट के पास जो सीक्वेंस शूट किया गया था उसे वो सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.
विन डीजल ने कहा, 'मेरा दीपिका के लिए प्यार शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आप देखेंगे कि हम दोनों के साथ फिल्माएं सीन अद्भुत हैं. हमने एक सीन वॉटरफ्रंट पर किया था जो कि मेरा पसंदीदा है. ये बहुत दिल से फिल्माया गया था. दीपिका बहुत खास हैं. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने दुनिया से उन्हें रूबरू कराया क्योंकि अगला ग्लोबल सुपरस्टार भारत से ही आने वाला है.'