scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण संग अपनी कैमेस्ट्री को गजब मानते हैं विन डीजल

हॉलीवुड में विन डीजल के साथ डेब्यू करने जा रहीं दीपिका की तारीफ करते हुए विन ने कहा है कि दीपिका अगली ग्लोबल स्टार हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और विन डीजल
दीपिका पादुकोण और विन डीजल

Advertisement

दीपिका की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'xXx: Return of Xander Cage' के उनके को-स्टार विन डीजल का मानना है कि दीपिका पादुकोण अगली ग्लोबल सुपरस्टार होंगी. विन डीजल ने ये भी कहा है कि दीपिका के साथ अमेजिंग कैमिस्ट्री शेयर करने से वो बहुत खुश हैं.

49 साल के विन डीजल ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं और हम साथ होने पर नैचुरल कैमिस्ट्री शेयर करते हैं. उनके साथ बिताए हुए मेरे सभी लम्हें खूबसूरत हैं. जब वो स्क्रीन-टेस्ट देने के लिए आईं तो कमरे में हर एक के मुंह से निकला...आहा ...ये बहुत स्टीमी है...दोनों की कैमिस्ट्री बहुत गजब है.' विन डीजल ने ये भी कहा, 'ये बस समय की बात है, हम फिर एक साथ काम करेंगे. उनके साथ बिताए हर लम्हें को मैं प्यार करता हूं.'

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान ही एक वीडियो के जरिए दीपिका ने विन डीजल से सवाल किया था कि 'xXx' सीरीज की तीसरी कड़ी में साथ शूटिंग के दौरान उनका कौन सा लम्हा सबसे अच्छा था. इस पर विन डीजल का जवाब था कि वॉटर फ्रंट के पास जो सीक्वेंस शूट किया गया था उसे वो सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

विन डीजल ने कहा, 'मेरा दीपिका के लिए प्यार शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आप देखेंगे कि हम दोनों के साथ फिल्माएं सीन अद्भुत हैं. हमने एक सीन वॉटरफ्रंट पर किया था जो कि मेरा पसंदीदा है. ये बहुत दिल से फिल्माया गया था. दीपिका बहुत खास हैं. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने दुनिया से उन्हें रूबरू कराया क्योंकि अगला ग्लोबल सुपरस्टार भारत से ही आने वाला है.'
बता दें, 'xXx: Return of Xander Cage' अगले साल 20 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. इस एक्शन फिल्म में दीपिका और विन डीजल के अलावा डोनी येन, टोनी जा, नीना डोबरेव, रोरी मैक्केन, रूबी रोस और सैमुओल एल जैकसन की अहम भूमिकाएं हैं.

Advertisement
Advertisement