फिल्म 'एक्स एक्स एक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के साथ हॉलीवुड में पदार्पण करने जा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म निर्देशक डी.जे. कारुसो को इंडियन ड्रेस गिफ्ट की है.
डी.जे. कारुसो ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ कढ़ाई वाला नीला कुर्ता और पाजामा की तस्वीर शेयर की.
तस्वीर का शीर्षक उन्होंने लिखा, 'दीपिका पादुकोण क्या तोहफा है ! मैं आभारी हूं. सेरेना के किरदार को जीवंत बनाने के लिए धन्यवाद. 'एक्स एक्स एक्स' का आखिरी दिन.'
फिल्म में दीपिका सेरेना के किरदार में दिखाई देंगी. डी.जे. कारुसो निर्देशित 'एक्स एक्स एक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' 2002 की फिल्म 'एक्स एक्स एक्स' और 2005 की 'एक्स एक्स एक्स : स्टेट ऑफ द यूनियन' का सीक्वल है. इसमें विन डीजेल, डोनी येन, टोनी जा, और सैमुअल एल. जैक्सन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
@deepikapadukone Wow what a wrap gift! I am styling. #grateful. Thank u for bringing Serena to life. #xxx #lastday pic.twitter.com/o155UuLH2U
— D.j. Caruso (@Deejaycar) May 20, 2016
@deepikapadukone saying goodbye to fans in Toronto. 2 shots left for her.#xxx pic.twitter.com/u3qR5dliFo
— D.j. Caruso (@Deejaycar) May 21, 2016
दूसरे ट्वीट में कारुसो ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दीपिका अपने फैन्स के साथ तस्वीर क्लिक करवाती नजर आ रही हैं. तस्वीर के शीर्षक में उन्होंने लिखा, 'दीपिका पादुकोण टोरंटो में फैन्स को अलविदा कह रहीं. उनके दो दिन बाकी.'
फिल्म 20 जनवरी, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.