‘वन डायरेक्शन’ संगीत बैंड के गायक हैरी स्टाइल्स बैले का अभ्यास नहीं करना चाहते, बल्कि अपनी पीठ के दर्द से निजात पाने के लिए वह बैले की बजाय योग को अपनाते हैं. वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, एक टीवी वार्ता ‘द जोनाथन रॉस शो’ में स्टाइल्स ने कहा, ‘मेरी पीठ में दर्द रहता है. मैंने ऑर्थोपेडिक डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने मुझे बैले डांस का अभ्यास करने को कहा. लेकिन मैंने बैले नहीं सीखा. उसकी जगह मैं योग का अभ्यास करता हूं.’
दरअससल, स्टाइल्स के दोनों टांगों की लंबाई में फर्क है. उनके एक पैर की लंबाई दूसरे पैर से आधा इंच ज्यादा है, जिसके कारण उनकी पीठ में दर्द रहता है. योग भारत में हमेशा से स्वस्थ जीवन का आधार रहा है. अब योग का प्रचार दुनियाभर में हो रहा है और दुनिया ने इसकी शक्ति को पहचानना भी शुरू कर दिया है.