scorecardresearch
 

Zayn Malik and Gigi Hadid Broken Up : दो साल बाद अलग हुआ ये सेलेब्र‍िटी कपल, बताया कैसे होगी बच्चे की परवरिश

इंटरनैशन पॉप सेंसेशन जेन मलिक और उनकी पार्टनर मॉडल गीगी हदीद ने दो साल की रिलेशनशिप के बाद अलगाव का फैसला कर लिया है. बता दें, कपल को एक छोटी सी बेटी है. अलगाव के बाद भी काई की को-पेरेंटिंग के जरिए परवरिश होगी.

Advertisement
X
जियान मल्लिक और गीगी हदीद
जियान मल्लिक और गीगी हदीद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलग हुए हॉलीवुड के ये पावर कपल
  • जेन की सास ने लगाए थे गंभीर आरोप
  • फैंस व मीडिया से की प्राइवेसी मेंटेंन करने की अपील

जेन मलिक और गीगी हदीद कपल को पसंद करने वाले फैंस‌ के लिए बुरी खबर है. बता दें, हॉलीवुड इंडस्ट्री के ये पावर कपल दो साल के रिलेशनशिप को अब खत्म कर रहे हैं. जेन और गीगी अपनी बेटी काई की को-पैरेंटिंग जारी रखेंगे.

Advertisement

पीपल्स की रिपोर्ट के अनुसार तमाम सोर्सेज से बता चला है कि इस कपल ने अपनी अलग राहें चुन ली हैं और साथ नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, वे अच्छे पैरेंट्स की तरह अपनी बेटी 'काई' का ख्याल रखेंगे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gigi Hadid (@gigihadid)

फिलहाल बेटी की परवरिश पर है फोकस 

गीगी के रिप्रेजेंटेटिव ने यह बयान दिया है, उनकी फिलहाल प्राथमिकता यही है कि वे बेटी की बेहतरी पर फोकस करें और साथ ही गीगी दरख्वास्त करती हैं कि इस मुश्किल वक्त में उनकी प्राइवेसी पर भी ध्यान दिया जाए. 

मदर इन लॉ ने जेन पर लगाए थे गंभीर आरोप 

हाल ही में यह कपल इस वजह से चर्चा में रहे थे, जब गीगी की मां और जेन की मदर इन लॉ ने जेन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि गीगी की गैरमौजूदगी में उन्हें जेन ने मारा है. TMZ की रिपोर्ट‌ के अनुसार, योलांडा हदीद जेन के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट फाइल करने का मन बना रही थीं. 

Advertisement

ट्वीट कर जेन ने रखी अपनी बात 

आरोपों के बाद ट्वीटर का सहारा लेते हुए जेन ने अपनी बात रखी. जेन ने यह भी कहा है कि यह मामला निजी होनी चाहिए थी लेकिन जिस तरह प्रेस के बीच‌ लीक हुआ, उसका बहुत अफसोस है. 

पर्सनल बातों का तमाशा बनाना, सही नहीं 

जेन के इस ट्वीट के अनुसार,  'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं कितना प्राइवेट पर्सन हूं और मैं आगे भी अपनी बेटी के लिए निजी और सुरक्षित जगह बनाना चाहता हूं. जिस तरह पारिवारिक मामले को यूं पूरी दुनिया के सामने लाया गया ताकि उसका तमाशा बन सके यह सही नहीं है. यह‌ प्राइवेट मैटर है और आगे भी इसकी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाना चाहिए. लेकिन ऐसा लगता है कि अब दूसरा भाग ऐसा नहीं चाहता है. मेरी लाख कोशिशों के बावजूद चीजें बाहर आ गईं है. मैं यही चाहता हूं कि हमें एक शांतिपूर्ण फैमिली माहौल मिले, जहां मैं अपने बेटी की परवरिश कर पाऊं.'

Advertisement
Advertisement