scorecardresearch
 

प्रेग्‍नेंसी की खबरों से जोए सल्‍डाना मीडिया पर भड़कीं

फिल्‍म ‘अवतार’ की एक्‍ट्रेस जोए सल्डाना ने उनके गर्भवती होने की खबरों को लेकर मीडिया की आलोचना की है. एस शोबिज के मुताबिक 36 वर्षीय सल्डाना ने उन रिपोर्टों को लेकर अपना गुस्सा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वि‍टर पर जाहिर किया, जिनमें दावा किया गया था कि एक्‍ट्रेस जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं.

Advertisement
X
जोए सल्डाना
जोए सल्डाना

फिल्‍म ‘अवतार’ की एक्‍ट्रेस जोए सल्डाना ने उनके गर्भवती होने की खबरों को लेकर मीडिया की आलोचना की है. एस शोबिज के मुताबिक 36 वर्षीय सल्डाना ने उन रिपोर्टों को लेकर अपना गुस्सा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वि‍टर पर जाहिर किया, जिनमें दावा किया गया था कि एक्‍ट्रेस जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं.

Advertisement

‘स्टार ट्रेक इनटू डार्कनेस’ की एक्‍ट्रेस ने लिखा मेरा मानना है कि किसी की निजता का उल्लंघन करना अच्छा नहीं है. इसके बाद उन्होंने कहा, हमारी निजता का उल्लंघन करने वाले सारे मीडिया का मैं धन्यवाद करना चाहूंगी. ऐसा लगता है कि एक्‍ट्रेस साधारण जीवन जीना पसंद करती हैं. पहले भी उन्होंने अपनी शादी को राज़ रखा था, जब उन्होंने 2013 में मार्को पेरेगो से शादी की थी.

 

Advertisement
Advertisement