'अवतार' फिल्म की एक्ट्रेस जॉय सैल्डाना ने 'एएलएस आइस बकेट चैलेंज' के जरिए वीडियो में पहली बार इस बात की पुष्टि की है वह प्रेग्नेंट हैं. आइस बकेट चैलेंज एक मनोंरंजक एक्टिविटी है, जिसमें लोग एक व्यक्ति के सिर पर ठंडे पानी की बाल्टी उड़ेलते हैं.
एक वेबसाइट के अनुसार सैल्डाना अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से यह चैलेंज (आइस बकेट चैलेंज) स्वीकार नहीं कर सकीं इसलिए उन्होंने अपने पति मार्को पेरेगो को यह टास्क पूरा करने के लिए कहा. 36 साल की सैल्डाना ने अपने पेट को सहलाते हुए कहा, 'मैं जेम्स गन (अभिनेता-फिल्म निर्देशक) की आइस बकेट चुनौती स्वीकार रही हूं. उन्होंने कहा, 'यकीनन, मैं इसे अपने आप नहीं कर सकती, इसलिए इस चुनौती को स्वीकारने और ठंडे पानी की बाल्टी से भीगने के लिए अपने पति का नाम ले रही हूं.'
सैल्डाना अपनी गर्भावस्था को लेकर चुप्पी साधे हुए थीं. एक सूत्र ने पहले कहा था कि वह प्रेग्नेंसी की घोषणा तभी करेंगी जब इसके लिए वह मानसिक रूप से तैयार होंगी.