scorecardresearch
 
Advertisement

Will Smith Viral Video: विल स्मिथ की पत्नी को लेकर वो बयान, ज‍िसके चलते एक्टर ने उठाया हाथ

Will Smith Viral Video: विल स्मिथ की पत्नी को लेकर वो बयान, ज‍िसके चलते एक्टर ने उठाया हाथ

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ आज ऑस्कर विनर बन गए हैं. विल ने आज अपना पहला बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जीत से ज्यादा उनके गुस्से की चर्चा हो रही है. विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को भरी महफिल में मुक्का जड़कर हर तरफ हलचल मचा दी है. Oscars 2022 में मशहूर एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने प्रजेंटर क्रिस रॉक (Chris Rock) को मुक्का मार दिया. जानकारी के मुताबिक, प्रजेंटर क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी के बालों के बारे में कमेंट किया था, जिसपर विल स्मिथ को गुस्सा आ गया. वह खड़े होकर मंच पर गए और फिर क्रिस रॉक को मुक्का जड़ दिया. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement