शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' और उनकी वायरल 'राम मंदिर वाली घड़ी' की चर्चा रही. दूसरी तरफ, बिग बॉस में दिखे आसिम रियाज और रजत दलाल की फाइट ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है. फिल्म रैप में पढ़ें सिनेमा की दुनिया में और क्या खास हुआ.
सलमान खान की कलाई पर दिखी राम मंदिर और 'जय श्री राम' लिखी घड़ी पर विवाद छिड़ गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजबी ने सलमान को शरीयत का गुनहगार बताया है. उन्होंने कहा कि किसी मुसलमान द्वारा गैर-इस्लामी संस्थाओं का प्रचार करना शरण के खिलाफ है. देखें...
ओपनिंग डे पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर दमदार शुरुआत कर सकती है क्योंकि एडवांस बुकिंग में ही मूवी ने बड़ी कमाई कर ली है. सलमान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. देखें मूवी मसाला.
मदरहुड एंजॉय कर रहीं अथिया शेट्टी ने इंस्टा पर नई स्टोरी शेयर की है. इसमें पूजा की थाली दिख रही है. रोली, फूल से थाली सजी है. पोस्ट पर एक्ट्रेस ने ऊं लिखा है. अथिया का ये पोस्ट देख फैंस का अंदाजा है वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं.
सलमान खान 'सिकंदर' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपने काम में कोई रुकावट नहीं लाने दी. वो टूटी हुईं पसलियों के बावजूद गानों में डांस करते नजर आए. इस बात का खुलासा खुद सलमान ने आमिर खान संग खास बातचीत में किया.
अब कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इसमें पिंक सूट पहने एक्ट्रेस नजरें झुकाए बैठी हैं. वहीं कार्तिक आर्यन लाल और पिंक स्वेटर पहने उनके सामने उनपर नजरें टिकाए हुए हैं. दोनों के बीच दो कप चाय रखी हुई है. लगता है कि दोनों किसी बाग में बैठे हैं.
सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो इतना पैसा कमा रही हैं, लेकिन अपनी मर्जी से खर्च नहीं कर सकतीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका मां अमृता सिंह का फोन नंबर उनके UPI अकाउंट से जुड़ा हुआ है.
शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. क्या 61 साल के गोविंदा का इस उम्र में अफेयर चल रहा है? खबरें आई थीं कि वो 30 साल की मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. इसके अलावा सुजैन खान और ऋतिक रोशन का बड़ा बेटा रेहान 19 साल का हो गया है. सुजैन ने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है.
कश्मीरी लोक गीतों को दुनियाभर में पहुंचाने की कोशिश में जुटीं आभा हंजुरा का नया गाना 'हमसफर' आ गया है. आभा ने अपनी म्यूजिकल जर्नी का सफर क्लासिकल ट्रेनिंग लेने के बाद इंडियन आइडल में शुरू हुआ, यहां कामयाबी हासिल करने के बाद आभा ने कॉरपोरेट की नौकरी को बतौर करियर चुना. लेकिन साल 2012 में अपने घर कश्मीर में वापस जाकर उन्हें एहसास हुआ कि मुझे यहां के लोकगीतों को दुनिया तक पहुंचाना है. सिंगर की भाषा में कहें तो उनका मानना है कि संगीत ने उन्हें खुद चुना है. आभा ने आजतक से खास मुलाकात की और इंडस्ट्री के कई राज खोले. देखें ये खास इंटरव्यू.
पिछले कुछ दिनों से सिंगर नेहा कक्कड़ सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, कॉन्सर्ट के लिए नेहा, मेलबर्न गई थीं. जहां वो 3 घंटे देरी से पहुंचीं. ऐसे में लोगों ने उन्हें वापस लौटने के लिए कहा, जिसके बाद नेहा स्टेज पर खड़े-खड़े रोने लगी थीं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
गोविंदा के अफेयर की बातों में कितनी सच्चाई है, इस पर उनके भांजे विनय आनंद ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अफेयर की बातों को अफवाह कहा है.
काफी समय से सुनीता अहूजा का एक बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा, दोनों ही कुछ सालों से अलग रह रहे हैं. उसके बाद से फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. सुनीता और गोविंदा का तलाक होने वाला है.
मलयालम सिनेमा और इस इंडस्ट्री के स्टार पृथ्वीराज दमदार कंटेंट वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में जब उन्होंने थिएटर्स में चलने वाले पॉपुलर मसालों से भरी टिपिकल मास एक्शन एंटरटेनर बनाई है तो क्या 'लूसिफर 2: एम्पुरान' या 'L2E' में वो दम है जो ऐसी फिल्मों में होना चाहिए?
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ईद पर धमाका करने आ रहे हैं. उनकी मूवी सिकंदर को लेकर जबरदस्त बज है. फिल्म रिलीज से पहले सलमान प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया से इंटरैक्ट किया. सलमान ने नेपोटिज्म की बहस पर अपनी राय रखी. इस पर बात करते हुए दबंग खान ने कंगना का रेफरेंस भी दिया.
साउथ और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक इवेंट में ऑल ब्लैक अटायर में नजर आईं. उनकी स्टाइलिश और ग्रेसफुल अपीयरेंस ने फैंस का दिल जीत लिया।
सुजैन खान और ऋतिक रोशन का बड़ा बेटा रेहान 19 साल का हो गया है. सुजैन ने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है. इंस्टा पर उन्होंने बेटे के नाम इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. रेहान की बचपन से लेकर अभी तक की अनसीन फोटोज साझा की हैं.
बीते दिनों खबर आई थी कि बाहुबली एक्टर प्रभास शादी करने वाले हैं. उनकी लेडीलव बिजनेस घराने से होगी. कहा गया था कि 45 साल के प्रभास हैदराबाद बेस्ड अमीर बिजनेसमैन की बेटी संग शादी करने जा रहे हैं. अब खुद एक्टर की टीम ने वेडिंग न्यूज पर रिएक्ट किया है.
बॉलीवुड के दो शानदार सितारे सुष्मिता सेन और अक्षय कुमार एक इवेंट में साथ नजर आए. सुष्मिता सेन ने अपनी शिमरी ड्रेस से सभी का ध्यान खींचा, वहीं अक्षय कुमार ऑल ब्लैक अटायर में दिखे. दोनों की जोड़ी ने रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए!
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो रोती हुई नजर आई थीं. अब नेहा के पति सिंगर-एक्टर रोहनप्रीत सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. उन्होंने लोगों से विनती की है कि वो पूरी बात जाने बिना किसी पर नहीं भड़के.
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जबसे फ्लॉप हुई, तभी से सोशल मीडिया से दूर बल्कि पर्दे से भी एक्टर गायब नजर आ रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद फैन्स खुश हो जाएं, क्योंकि आमिर इंस्टाग्राम पर वापसी कर चुके हैं. उनकी टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर ये खुशखबरी दी है.
सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी और खिड़कियों को बुलेट प्रूफ किया गया है. उनकी सुरक्षा में हाई रेसोलुशन सीसीटीवी कैमरे और एआई इनेबल्ड सिस्टम शामिल किए गए हैं. लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों की तरफ से फायरिंग और धमकियों के बाद ये कदम उठाए गए.