scorecardresearch
 
Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

सलमान खान-आसिम रियाज

Film Wrap: सलमान की घड़ी में 'राम मंदिर' देख भड़के मौलाना, आसिम-रजत में हुई हाथापाई

29 मार्च 2025

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' और उनकी वायरल 'राम मंदिर वाली घड़ी' की चर्चा रही. दूसरी तरफ, बिग बॉस में दिखे आसिम रियाज और रजत दलाल की फाइट ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है. फिल्म रैप में पढ़ें सिनेमा की दुनिया में और क्या खास हुआ.

सलमान खान की घड़ी को लेकर भड़के मौलाना, देखें क्या बोले?

29 मार्च 2025

सलमान खान की कलाई पर दिखी राम मंदिर और 'जय श्री राम' लिखी घड़ी पर विवाद छिड़ गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजबी ने सलमान को शरीयत का गुनहगार बताया है. उन्होंने कहा कि किसी मुसलमान द्वारा गैर-इस्लामी संस्थाओं का प्रचार करना शरण के खिलाफ है. देखें...

एडवांस बुकिंग में सिकंदर की दमदार दस्तक, देखें मूवी मसाला

29 मार्च 2025

ओपनिंग डे पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर दमदार शुरुआत कर सकती है क्योंकि एडवांस बुकिंग में ही मूवी ने बड़ी कमाई कर ली है. सलमान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. देखें मूवी मसाला.

डिस्चार्ज हुईं Athiya, मां-बेटी का हुआ ग्रैंड वेलकम!

28 मार्च 2025

मदरहुड एंजॉय कर रहीं अथिया शेट्टी ने इंस्टा पर नई स्टोरी शेयर की है. इसमें पूजा की थाली दिख रही है. रोली, फूल से थाली सजी है. पोस्ट पर एक्ट्रेस ने ऊं लिखा है. अथिया का ये पोस्ट देख फैंस का अंदाजा है वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं.

दर्द को Salman ने डांस में बदला, पसली पकड़कर नाचे!

28 मार्च 2025

सलमान खान 'सिकंदर' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपने काम में कोई रुकावट नहीं लाने दी. वो टूटी हुईं पसलियों के बावजूद गानों में डांस करते नजर आए. इस बात का खुलासा खुद सलमान ने आमिर खान संग खास बातचीत में किया.

Sreeleela के प्यार में Kartik, सामने आई पहली फोटो!

28 मार्च 2025

अब कार्तिक आर्यन ने श्रीलीला के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. इसमें पिंक सूट पहने एक्ट्रेस नजरें झुकाए बैठी हैं. वहीं कार्तिक आर्यन लाल और पिंक स्वेटर पहने उनके सामने उनपर नजरें टिकाए हुए हैं. दोनों के बीच दो कप चाय रखी हुई है. लगता है कि दोनों किसी बाग में बैठे हैं.

हर एक्टिविटी पर Amrita की नजर, Sara Ali Khan बोलीं...

28 मार्च 2025

सारा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो इतना पैसा कमा रही हैं, लेकिन अपनी मर्जी से खर्च नहीं कर सकतीं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका मां अमृता सिंह का फोन नंबर उनके UPI अकाउंट से जुड़ा हुआ है.

Govinda

Film wrap: 31 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे गोविंदा? इतना बदल गया 19 साल का ऋतिक का बेटा

28 मार्च 2025

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. क्या 61 साल के गोविंदा का इस उम्र में अफेयर चल रहा है? खबरें आई थीं कि वो 30 साल की मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. इसके अलावा सुजैन खान और ऋतिक रोशन का बड़ा बेटा रेहान 19 साल का हो गया है. सुजैन ने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है.

इंड‍ियन आइडल में एंट्री, फिर सालों की कॉरपोरेट जॉब, कैसे बॉलीवुड पहुंचीं आभा हुंजरा?

28 मार्च 2025

कश्मीरी लोक गीतों को दुनियाभर में पहुंचाने की कोश‍िश में जुटीं आभा हंजुरा का नया गाना 'हमसफर' आ गया है. आभा ने अपनी म्यूज‍िकल जर्नी का सफर क्लास‍िकल ट्रेनिंग लेने के बाद इंड‍ियन आइडल में शुरू हुआ, यहां कामयाबी हासिल करने के बाद आभा ने कॉरपोरेट की नौकरी को बतौर करियर चुना. लेकिन साल 2012 में अपने घर कश्मीर में वापस जाकर उन्हें एहसास हुआ कि मुझे यहां के लोकगीतों को दुनिया तक पहुंचाना है. सिंगर की भाषा में कहें तो उनका मानना है कि संगीत ने उन्हें खुद चुना है. आभा ने आजतक से खास मुलाकात की और इंडस्ट्री के कई राज खोले. देखें ये खास इंटरव्यू.

मेलबर्न कॉन्सर्ट पर Neha Kakkar का छलका दर्द!

28 मार्च 2025

पिछले कुछ दिनों से सिंगर नेहा कक्कड़ सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, कॉन्सर्ट के लिए नेहा, मेलबर्न गई थीं. जहां वो 3 घंटे देरी से पहुंचीं. ऐसे में लोगों ने उन्हें वापस लौटने के लिए कहा, जिसके बाद नेहा स्टेज पर खड़े-खड़े रोने लगी थीं. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

31 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे Govinda?

28 मार्च 2025

गोविंदा के अफेयर की बातों में कितनी सच्चाई है, इस पर उनके भांजे विनय आनंद ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अफेयर की बातों को अफवाह कहा है.

तलाक की खबरों के बीच अकेले दिखीं Sunita Ahuja!

28 मार्च 2025

काफी समय से सुनीता अहूजा का एक बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा, दोनों ही कुछ सालों से अलग रह रहे हैं. उसके बाद से फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. सुनीता और गोविंदा का तलाक होने वाला है.

lucifer film review

'एम्पुरान' रिव्यू: पॉलिटिकल ड्रामा में एक्शन का जोरदार तड़का, सॉलिड है पृथ्वीराज की फिल्म

28 मार्च 2025

मलयालम सिनेमा और इस इंडस्ट्री के स्टार पृथ्वीराज दमदार कंटेंट वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में जब उन्होंने थिएटर्स में चलने वाले पॉपुलर मसालों से भरी टिपिकल मास एक्शन एंटरटेनर बनाई है तो क्या 'लूसिफर 2: एम्पुरान' या 'L2E' में वो दम है जो ऐसी फिल्मों में होना चाहिए?

Salman का Kangana पर कमेंट, बोले- "कोई सेल्फ मेड नहीं"

28 मार्च 2025

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ईद पर धमाका करने आ रहे हैं. उनकी मूवी सिकंदर को लेकर जबरदस्त बज है. फिल्म रिलीज से पहले सलमान प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया से इंटरैक्ट किया. सलमान ने नेपोटिज्म की बहस पर अपनी राय रखी. इस पर बात करते हुए दबंग खान ने कंगना का रेफरेंस भी दिया.

ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखीं Rashmika Mandanna

28 मार्च 2025

साउथ और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक इवेंट में ऑल ब्लैक अटायर में नजर आईं. उनकी स्टाइलिश और ग्रेसफुल अपीयरेंस ने फैंस का दिल जीत लिया।

19 साल का हुआ Hrithik-Sussanne का बड़ा बेटा!

28 मार्च 2025

सुजैन खान और ऋतिक रोशन का बड़ा बेटा रेहान 19 साल का हो गया है. सुजैन ने बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है. इंस्टा पर उन्होंने बेटे के नाम इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. रेहान की बचपन से लेकर अभी तक की अनसीन फोटोज साझा की हैं.

करोड़पति बिजनेसमैन की बेटी को दुल्हन बनाएंगे Prabhas?

28 मार्च 2025

बीते दिनों खबर आई थी कि बाहुबली एक्टर प्रभास शादी करने वाले हैं. उनकी लेडीलव बिजनेस घराने से होगी. कहा गया था कि 45 साल के प्रभास हैदराबाद बेस्ड अमीर बिजनेसमैन की बेटी संग शादी करने जा रहे हैं. अब खुद एक्टर की टीम ने वेडिंग न्यूज पर रिएक्ट किया है.

एक साथ नजर आए Sushmita Sen और Akshay Kumar!

28 मार्च 2025

बॉलीवुड के दो शानदार सितारे सुष्मिता सेन और अक्षय कुमार एक इवेंट में साथ नजर आए. सुष्मिता सेन ने अपनी शिमरी ड्रेस से सभी का ध्यान खींचा, वहीं अक्षय कुमार ऑल ब्लैक अटायर में दिखे. दोनों की जोड़ी ने रेड कार्पेट पर चार चांद लगा दिए!

Neha Kakkar के सपोर्ट में उतरे पति, हाथ जोड़कर बोले...

28 मार्च 2025

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो रोती हुई नजर आई थीं. अब नेहा के पति सिंगर-एक्टर रोहनप्रीत सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. उन्होंने लोगों से विनती की है कि वो पूरी बात जाने बिना किसी पर नहीं भड़के.

लंबे ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर लौटे Aamir Khan!

28 मार्च 2025

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जबसे फ्लॉप हुई, तभी से सोशल मीडिया से दूर बल्कि पर्दे से भी एक्टर गायब नजर आ रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद फैन्स खुश हो जाएं, क्योंकि आमिर इंस्टाग्राम पर वापसी कर चुके हैं. उनकी टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर ये खुशखबरी दी है.

कितनी हाई-टेक है सलमान खान के घर की सुरक्षा? देखें रिपोर्ट

28 मार्च 2025

सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी और खिड़कियों को बुलेट प्रूफ किया गया है. उनकी सुरक्षा में हाई रेसोलुशन सीसीटीवी कैमरे और एआई इनेबल्ड सिस्टम शामिल किए गए हैं. लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों की तरफ से फायरिंग और धमकियों के बाद ये कदम उठाए गए.

Advertisement
Advertisement