scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के पीछे है ये अरबपति ट्रांसजेंडर, दर्द में बीता बचपन, ऐसे मिली शोहरत

Anne Jakkaphong Jakrajutatip
  • 1/11

71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फिनाले होने जा रहा है. इस बीच एक शख्स जिसका नाम लगातार सुर्खियों में हैं, वो हैं मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की नई मालकिन Anne Jakkaphong Jakrajutatip. आखिर कौन हैं Anne? कैसे मिला उन्हें फेम और शोहरत और क्यों कहते हैं उन्हें 'क्वीन ऑफ इंडियन कंटेंट' बता रहे हैं हम अपने आर्टिकल में.

Anne Jakkaphong Jakrajutatip
  • 2/11

Anne Jakkaphong Jakrajutatip को Anne JKN के नाम से भी जाना जाता है. वो थाईलैंड के फेमस JKN Global Group की मालकिन हैं. Anne एक ट्रांसजेंडर वुमन हैं. वो लाइफ इन्सपायर्ड फॉर ट्रांससेक्शुअल उर्फ LIFT नाम की एक फाउंडेशन भी कहलाती हैं. अक्टूबर 2022 में Anne ने IMG Worldwide से मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन को 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 163 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Anne Jakkaphong Jakrajutatip
  • 3/11

Anne Jakkaphong Jakrajutatip आज थाईलैंड की बड़ी बिजनेसवुमन हैं, लेकिन उनका बचपन मुश्किलों से भरा था. 43 साल की Anne बचपन में ऑल बॉयज स्कूल में पढ़ा करती थीं, जहां उनके क्लास के बच्चे उन्हें तंग करते थे. उनकी जेंडर आइडेंटिटी की वजह से उनके टीचर ने उनका यौन शोषण भी किया था. इसके बाद Anne ने स्कूल छोड़ दिया था.

Advertisement
Anne Jakkaphong Jakrajutatip
  • 4/11

कम उम्र में ही उन्होंने पेट्रोल पंप पर काम करना शुरू कर दिया था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में Anne ने बताया था कि वह बचपन से ही खुद को लड़की मानती थीं. जब वो छोटी थीं तो अपनी मां के कपड़े पहनती और लड़की बनना चाहती थीं. लेकिन उनके पेरेंट्स ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया. कुछ समय बाद Anne ने घर छोड़ दिया और पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं.

Anne Jakkaphong Jakrajutatip
  • 5/11

पेरेंट्स के खिलाफ जाकर Anne Jakkaphong Jakrajutatip ने अपने आप को एक महिला में बदलना शुरू किया. हालांकि उन्होंने अपनी आवाज को मर्द जैसा ही रहने दिया क्योंकि उनका इसे अपनी पहचान का हिस्सा मानती हैं. Anne बेहद पढ़ी-लिखी महिला हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बॉन्ड यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई की थी.

Anne Jakkaphong Jakrajutatip
  • 6/11

Chulalongkorn University से उन्होंने रियल एस्टेट डेवलपमेंट में डिप्लोमा पाया. उनके पास थाई इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स एसोसिएशन के Director Accreditation Program (DAP) का सर्टिफिकेट भी है. अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद Anne थाईलैंड वापस चली गई थीं और अपने परिवार के वीडियो रेन्टल बिजनेस में मदद करने लगी थीं.

Anne Jakkaphong Jakrajutatip
  • 7/11

परिवार के बिजनेस में मदद करते हुए ही Anne Jakkaphong Jakrajutatip ने अपना बिजनेस शुरू करने की तैयारी भी की थी. आज वो थाईलैंड की टॉप कंटेंट मैनेजमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी JKN Global Media की सीईओ हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने JKN ग्रुप के तले हेल्थ, ब्यूटी, ड्रिंक्स और डिजिटल न्यूज चैनल भी शुरू किए हैं. आज के समय में JKN Global Media 15 अलग-अलग बिजनेस का मालिक है.

Anne Jakkaphong Jakrajutatip
  • 8/11

अपने सफल बिजनेस वेंचर के चलते Anne Jakkaphong Jakrajutatip पहली थाई और ट्रांसजेंडर वुमन बनी हैं, जिन्होंने एशिया मीडिया वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है. साल 2019 में हुए कंटेंट एशिया समिट में उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया था. उन्हें 'क्वीन ऑफ इंडियन कंटेंट' भी कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने भारत की सीरीज और शो को थाई टीवी तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया है.

Anne Jakkaphong Jakrajutatip
  • 9/11

Anne Jakkaphong Jakrajutatip का एक ब्रिटिश बॉयफ्रेंड और दो प्यारे बच्चे भी हैं. दोनों बच्चों का जन्म सरोगेसी की मदद से हुआ था. हालांकि उनके लिए बच्चों को पाना आसान नहीं था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि बच्चों को पाने के लिए ग्रीस जाना पड़ा था. इतना ही नहीं, दोनों बच्चों की पैदाइश के लिए उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं.

Advertisement
Anne Jakkaphong Jakrajutatip
  • 10/11

Anne Jakkaphong Jakrajutatip की संपत्ति की बात करें तो फोर्ब्स 2020 की लिस्ट के अनुसार, वो दुनिया की तीसरी सबसे अमीर ट्रांसजेंडर महिला हैं. उनकी नेट वर्थ 210 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

Anne Jakkaphong Jakrajutatip
  • 11/11

Anne की पहचान काफी दूर तक है. एक्टर और मॉडल क्लिंट बॉन्डैड संग उनकी अच्छी दोस्ती है. इसके अलावा वो फिलिपिनो एक्टर्स Derrick Monasterio , Ken Chan, एशिया के मल्टीमीडिया स्टार Alden Richards और अवॉर्ड विनिंग एक्टर Dennis Trillo के साथ भी समय बिताती नजर आई हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement