बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने कुछ समय पहले ही इस बात की घोषणा की. इसके बाद से अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक बिकनी में नजर आ रही हैं और पूल पर खड़ी पोज दे रही हैं. अनुष्का के बेबी बंप के साथ उनकी क्टूट स्माइल सेंटर ऑ एट्रैक्शन है. एक्ट्रेस ने वर्ल्ड ग्रेटिट्यूड डे के मौके पर सभी का शुक्रिया अदा किया.
तस्वीर के साथ अनुष्का ने कैप्शन में फिलॉस्फर Eckhart Tolle को कोट करते हुए लिखा- जीवन में जो कुछ भी आपके पास है, जो आपको मिला है उसका सम्मान करना ही अमीरी का एहसास कराने की सबसे बड़ी नींव है.
इसके बाद अनुष्का ने फिलॉस्फर रामदास को कोट करते हुए लिखा- उन सभी का मैं आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने जीवन में मेरे प्रति उदारता दिखाई और मेरी अच्छाइयों पर भरोसा जताया. मैं खुले दिल से ऐसा ही दूसरों के साथ करते रहने की तरफ अग्रसर हूं. क्योंकि हम सभी एक दूसरे से ज्यादा भिन्न नहीं हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले ही अनुष्का ने अपने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस संग शेयर की. उन्होंने पति विराट कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
अनुष्का ने बताया कि जनवरी 2021 को वे मां बन सकती हैं. इसके बाद से ही उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. अनुष्का शर्मा की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक ले रखा है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बीते लॉकडाउन में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. दोनों ने फैंस को कोरोना वायरस के प्रति सचेत भी किया. फिलहाल विराट आइपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं और आज यानी सोमवार को अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे.