भोजपुरी फिल्म रब्बा इश्क़ ना होवे और प्यार तो होना ही था में मुख्य किरदार भी नजर आई अभिनेत्री कनक यादव ने आजतक से बातचीत में किया बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री का कोई माई बाप नहीं है. यहां कुछ बड़े सितारों की हुकूमत चलती है.
भोजपुरी फिल्मों का एक भी आर्टिस्ट सिंटा जैसी संस्था के नियम नहीं मानता- कनक
ये बात बिल्कुल सही है मैं खुद सिंटा यानी सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन की सदस्य हूं और मैं इम्पा की भी प्रोड्यूसर हूं. लेकिन मैं फिर भी कहूंगी कि ये संस्थाए जरूर हैं जिसके अंडर में रीजनल सिनेमा आता है. लेकिन भोजपुरी फिल्मों के आर्टिस्ट इसके कोई कायदे कानून नहीं मानते. बड़े स्टार्स को छोड़ कर फिल्म के बाकी आर्टिस्ट को डेट दे दी जाती है और फिर जानबूझकर उस डेट को आगे बढ़ाया जाता है. जबकि नियम है कि अगर किसी प्रोडक्शन ने किसी आर्टिस्ट को शूट की डेट दे दी है और वो किसी कारण डेट को आगे बढ़ाते हैं तो नए करारनामे के हिसाब से एक आर्टिस्ट अपने मेहनताने की रकम को बढ़ा सकता है.
''क्योंकि आपके अनुबंध के चलते एक आर्टिस्ट के दिन भी बर्बाद हुए हैं. आपने शूट की डेट बढ़ा दी है लेकिन यहां तो मनमानी चलती है. कोई रूल नहीं मानता है प्रोड्यूसर हो या डायरेक्टर अपनी मर्जी से काम करते हैं. किसको फिल्म में रखना है किसको खूब हटाना है सिर्फ वही डिसाइड करते हैं. कुल मिला कर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ऊपर सिंटा जैसी संस्था की कोई कमांड नहीं है.''
मुझे भी किया फिल्म से बाहर- कनक
मैंने सुना था लेकिन जब मेरे साथ ही ऐसा हुआ तो बहुत बुरा लगा. कई बार ऐसा होता है आप किसी फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं या करते आ रहे हैं और लास्ट मूवमेंट में आपकी जगह कोई दूसरा शूट कर रहा होता है. तो जरा सोचिये आपको कैसा फील होता है. मेरे साथ भी ऐसा हाल ही में हुआ. एक फिल्म थी जिसका नाम था पल पल दिल के पास. जिसमें सुधीर शर्मा और प्रेम सिंह राजपूत के आलावा और कई लोग शूट कर रहे थे. तो उस फिल्म के जो प्रोडूसर थे वो बार बार मुझे अप्रोच करते रहे कि आप इस फिल्म में काम कर रहे हैं.
मुझसे ये तक कहा गया कि फिल्म की कहानी आपको सोच कर ही लिखी गई है. फिल्म के डायरेक्टर रुस्तम अली थे. पहले मुझसे कहा गया कि हम फिल्म की शूटिंग नवम्बर में करेंगे. मैंने कहा ठीक है और उस दौरान मैं एक सीरियल की शूटिंग भी कर रही थी. फिर बार बार टाल मटोली होने लगी. कभी सुनाई पड़ता कि फिल्म के लिए फंड्स कम पड़ गए है इसलिए शूटिंग नहीं हो पा रही है. तो कभी कोई दूसरा बहाना सामने रख दिया जाता था. ऐसा चलता रहा इसी दौरान मार्च में मेरी फिल्म प्यार तो होना ही था रिलीज़ भी हो गई. फिर मेरी मुलाक़ात हुई तो मैंने कहा कि आपने मेरी इतनी सारी डेट खराब की हैं और रूल्स के मुताबिक मेरा मेहनताना बढ़ाया जाना चाहिए. तो मैंने अपने अमाउंट में बहुत मामूली सा इजाफा करने को कहा.
बस उसके बाद से ही मेरे पास कोई कॉल नहीं आया. सामने से रिस्पॉन्स मिलना बंद हो गया. जबकि शूटिंग के सारे कपड़े मेरे नाप के बने थे. उसके बाद मुझे पता चलता है कि दो दिन बाद फिल्म की शूटिंग है और उसमे सुरभि शर्मा, प्रेम सिंह राजपूत, राज्ज यादव हैं. जिसको ध्यान में रखकर स्टोरी लिखने का दावा किया जा रहा था वो इस फिल्म में है ही नहीं. जब मैंने खुद फिल्म में लास्ट मोमेंट में ना होने की वजह पूछी तो मुझसे कहा गया कि ऐसा नहीं होता है आपने अपनी पेमेंट बढ़ा दी तो हमने डिसाइड किया कि आप इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी. मैंने भी कहा कि आपकी वजह से जो मेरे आठ महीने बर्बाद हुए हैं उसका क्या लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
भोजपुरी इंडस्ट्री में मजदूरों की तरह करता है आर्टिस्ट काम
मैं एक आर्टिस्ट हूं और सम्मान से काम करना चाहती हूं. लेकिन भोजपुरी फिल्मों में जैसा मैंने कहा कुछ बड़े स्टार्स को छोड़ दिया जाये तो बाकी सितारों को सितारा नहीं समझा जाता. उनसे एक वर्कर की तरह काम लिया जाता है. सुबह सात बजे से रात में बारह-एक बजे तक काम कराया जाता है. ज्यादातर शूटिंग चोरी छिपे की जाती है. एक दिन में अगर आपसे दो से तीन गाने शूट करवाएंगे तो आप खुद ही सोचिये कैसे काम करना पड़ता होगा. एक आर्टिस्ट पर दबाव बनाया जाता है. शाम 4 बजे से पहले यानि अंदर होने से पहले कम से खूब दो गाने शूट हो जाने चाहिए उस पर भी तमाम सारे ताने आर्टिस्ट को सुनने पड़ते हैं कि तुम्हें ये नहीं आता तुम्हें वो नहीं आता. मेरे हिसाब से ये किसी कला का प्रदर्शन नहीं ये तो मजदूरी है.
कोरोना पर फैंस को दिया खास संदेश
कोरोना पर बोलते हुए कनक ने कहा- इस महामारी के लिए मैं बस यही कहूंगी इससे एक बुरे सपने की तरह गुजर जाने दीजिये हमने और आपने इस महामारी में अपने अपनों को खोया है जिसकी कोई रिकवरी नहीं हो सकती. लेकिन अब धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. केसेस कम हो रहे हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि हम अब तीसरी वेव के आने की भी खबर सुन रहे हैं. बस जो गलती हमने दूसरी वेव आने से पहले ही वो चूक इस बार ना हो पहले से और ज्यादा सतर्क और जिम्मेदार होकर हम इस महामारी से निपट सकते हैं.
इसलिए मास्क पहनिए और सबसे पहले खुद को सुरक्षित करिये. दूसरे आपको देख कर खुद वही आचरण अपनाएंगे. मैं भी सब कुछ जल्द से जल्द ठीक होने का इंतज़ार कर रही हूं. सोशल मीडिया और मेरे खुद के यूट्यूब चैनल के माध्यम से मैं इस महामारी से अपना बचाव करने के लिए और अपनी फिटनेस को और भी ज्यादा इंप्रूव करने के लिए लगातार अपने फैंस से जुडी रहती हूं. आप भी किसी ना किसी तरह इस महामारी में एक दूसरे की मदद करें. इस अंधेरी रात के बाद उजाले सवेरे का हम सब मिल कर स्वागत करेंगे ईश्वर से बस मेरी यही प्राथना है.