पेरेंटहुड, लाइफ का एक बहुत ही स्पेशल फेज होता है. इस दौरान आप खूबसूरत मेमोरीज चेरिश करते हैं. कैमरे में इन मेमोरीज को कैद कर उसे हमेशा के लिए संजोकर रखने की कोशिश करते हैं. इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस मां बनने वाली हैं. ऐसे में वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए खुद का मैटरनिटी फोटोशूट करा रही हैं, जिससे वह इन यादों को संजोकर रख सकें.
इन फोटोशूट्स में इन एक्ट्रेसेस का आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा है. इनसे पहले भी कई एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं, जिसके मैटरनिटी फोटोशूट्स खूब सुर्खियों में रहे. किसी ने शियर ड्रेस पहनकर तो किसी ने फ्रिल ड्रेस या फ्रंट ओपन ब्रा विद फ्लेयर ड्रेस में फोटोशूट कराया है. इसमें नेहा धूपिया, किश्वर मर्चेंट से लेकर जानकी, शिखा और भारती सिंह का नाम शामिल है. आइए आज इन्हीं चर्चित मैटरनिटी शूट्स पर एक नजर डालते हैं.
भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं. इनका मैटरनिटी फोटोशूट काफी लेट हुआ है. दरअसल, कॉमेडियन शोज को होस्ट करने और शूटिंग में लगी हुई थीं, जिसके कारण इसमें डिले हुआ. कुछ ही दिनों पहले भारती सिंह वे सोलो और कपल फोटोशूट दोनों कराए हैं. पांच तरह की इन्होंने ड्रेसेस पहनी हैं और सच कहें तो यह बेहद खूबसूरत नजर आई हैं. कॉमेडियन काम के प्रेशर के कारण थोड़ी थकी हुई थीं, लेकिन जब फोटोशूट का फाइनल आउटपुट आया तो वह बेहद खुश हुईं.
जानकी मेहता ने भी प्रेग्नेंसी पीरियड को कैप्चर करने के लिए मैटरनिटी फोटोशूट कराया था. प्लीटेड स्कर्ट, गाउन और को-ऑर्ड सेट में जानकी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. जानकी के साथ पति नकुल भी इस फोटोशूट का हिस्सा बने थे. इनके बेबी का नाम सूफी है. वह सोशल मीडिया पर सूफी के हर मोमेंट को शेयर करती हैं.
टीजे सिद्धू और करणवीर बोहरा तीसरी बार पेरेंट्स बने हैं. चीजे ने जिया वनिसा स्नो को जन्म दिया था. सोशल मीडिया पर चीजे और करणवीर बोहरा का मैटरनिटी फोटोशूट वायरल हुआ था. व्हाइट टॉप में टीजे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.
एक्ट्रेस शिखा सिंह ने वैसे तो मैटरनिटी फोटोशूट नहीं कराया था, लेकिन इनकी नहाने के बाद टावल में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए की फोटो बहुत वायरल हुई थी. शिखा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि एक मां बहुत कुछ सहन करती है, केयर करती है, पाल पोसकर बड़ा करती है और अपना सबकुछ देती है. डैडीज जो भी सपोर्ट करते हैं, उसके लिए थैंक्यू. मैं वुमनहुड सेलिब्रेट कर रही हैं, लाइफ सेलिब्रेट कर रही हूं. शिखा सिंह ने प्रेग्नेंसी के दौरान शूट किया है. वह अक्सर अपने वर्कआउट वीडियोज भी पोस्ट करती थीं.
नेही धूपिया भी दूसरी बार मां बनी हैं. इन्होंने भी मैटरनिटी फोटोशूट कराया था, जिसे इन्होंने काफी यूनिक स्टाइल दिया था. बॉडी पॉजिटिविटी के साथ नेहा ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट में एक खास मैसेज भी दिया था. ट्रांसपेरेंट शियर ड्रेस और साड़ी में उन्होंने शूट कराया था. उन्होंने अपने बेबी का नाम गुरिक रखा है.
टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट निरवैर राय की मां बन चुकी हैं. इन्होंने भी प्रेग्नेंसी के दौरान अपना मैटरनिटी फोटोशूट कराया था. फ्रिल्ड गाउन में किश्वर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. यह एकदम गॉडेस लगी थीं. किश्वर ने जब इस फोटोशूट के दौरान की फोटोज शेयर की थीं तो उन्होंने लिखा था कि आपने इन नौ महीनों में मुझे बेहद खूबसूरत बनाया है. मैं आपका चेहरे देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं. आपको होल्ड करने का, स्मेल करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं. मैं यह सब जब लिख रही हूं तो बहुत नर्वस महसूस कर रही हूं. मैं बस चाहती हूं कि हर चीज आपके लिए मैं परफेक्ट करूं.
टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी भी जल्द ही बेबी का स्वागत करने वाली हैं. हाल ही में इनकी गोदभराई की रस्म हुई है, जिसमें वह लाल रंग के बांधनी सूट में नजर आईं. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए की इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.