scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस

पार्वती नायर
  • 1/10

 कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं.

पार्वती नायर
  • 2/10

पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने तमिल रीति-रिवाज से शादी की है. उनकी शादी की फोटोज पर फैंस दिल हार बैठे हैं. 

पार्वती नायर
  • 3/10

पार्वती ने आइवरी के साथ गोल्डन बॉर्डर वाली पारंपरिक साड़ी पहनी है, वो पति संग बेहद कैंडिड होकर हर रस्म को एंजॉय करती दिखीं. 

Advertisement
पार्वती नायर
  • 4/10

पार्वती ने फोटोज शेयर की जहां पति आश्रित उनके गले में वरमाला डालते, पैर में बिछुए पहनाते भी दिखे. हर एक तस्वीर बेहद लवेबल है. 

पार्वती नायर
  • 5/10

पार्वती-आश्रित ने सगाई भले ही गुपचुप तरीके से करके फैंस को चौंका दिया था, लेकिन शादी में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. यहां पूरा परिवार मौज-मस्ती करता दिखा. 

पार्वती नायर
  • 6/10

पार्वती की शादी के वीडियोज भी खूब वायरल हो रहे हैं, जहां दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार और दोस्त इमोशनल होते दिखे. हर किसी की आंखें नम दिखाई दीं. 

पार्वती नायर
  • 7/10

पार्वती ने अपनी शादी की हर उस रस्म की झलक दिखाई जहां पति पत्नी का ख्याल रखने की कस्में खाता है. चांद-तारों की ओर देखता ये कपल बहुत क्यूट लगा. 

पार्वती नायर
  • 8/10

फैंस पार्वती और आश्रित को शादी की खूब सारी बधाईयां दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इनका साथ ऐसे ही बना रहे. दोनों खूब खुश रहें. 

पार्वती नायर
  • 9/10

पार्वती ने आश्रित को सपोर्ट सिस्टम बताया था, उन्होंने कहा था कि दिखावे से भरी इस दुनिया में, मैंने हमेशा के लिए अपने रियल वन को पा लिया है. हर उतार-चढ़ाव में, आप मेरे साथ खड़े रहे. आज मैं जीवनभर के प्यार, विश्वास और अटूट समर्थन के लिए आपको हां कहती हूं. मेरा सहारा बनने के लिए, मेरे प्यार का और आप सभी का- मेरे अविश्वसनीय सपोर्टर्स आपकी पॉजिटीविटी और प्यार के लिए आभारी हूं. आपके बिना ये यात्रा वैसी नहीं होती! 

Advertisement
पार्वती नायर
  • 10/10

(फोटो क्रेडिट: @paro_nair)

Advertisement
Advertisement