scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

विद्या बालन की कजिन है ये एक्ट्रेस, बिकिनी सीन को लेकर हुआ था विवाद

प्रियमणि
  • 1/8

एक्ट्रेस प्रियमणि साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. अपनी उम्दा एक्टिंग के चलते प्रियमणि नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. प्रियमणि ने हिंदी सिनेमा में भी काम किया है, लेकिन उन्हें लोकप्रियता और सफलता साउथ में मिली. वे मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज फैमिली मैन में अहम किरदार निभा रही हैं. फैमिली मैन का सीजन आज यानि 4 जून को उन्हीं के जन्मदिन के मौके पर स्ट्रीम हो रहा है. प्रियमणि के जन्मदिन पर उनके करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी अहम बातों को जानते हैं. 
 

प्रियमणि
  • 2/8

प्रियमणि ने 2003 में तमिल फिल्म Evare Atagaadu से एक्टिंग डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी मिली 2007 में आई फिल्म Paruthiveeran से, इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. एक्ट्रेस ने कम समय में काफी नाम कमाया.

प्रियमणि
  • 3/8

प्रियमणि ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. अपने स्कूल के दिनों में वे कई तरह की सिल्क साड़ियों के लिए मॉडलिंग किया करती थीं. स्कूल खत्म करने के बाद प्रियमणि ने प्रिंट एड करने शुरू किए.  

Advertisement
प्रियमणि
  • 4/8

बहुत कम लोग जानते होंगे कि प्रियमणि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन हैं. प्रियमणि ने 23 अगस्त 2017 को मुस्तफा राज से शादी की. वे अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.

प्रियमणि
  • 5/8

प्रियमणि को उनकी पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. उन्होंने किंग खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में आइटम नंबर किया था. इस गाने में प्रियमणि का सिजलिंग अवतार देखने को मिला था. 

प्रियमणि
  • 6/8

वैसे तो प्रियमणि विवादों से कोसों दूर रहती हैं. फिर भी उन्हें लेकर एक दफा विवाद पैदा हुआ था. ये था फिल्म द्रोना में उनके बिकिनी सीन को लेकर. इस बिकिनी सीन को लेकर खबरें थीं कि प्रियमणि ने बिकिनी पहनने के लिए मेकर्स से भारी भरकम अमाउंट मांगा था.

प्रियमणि
  • 7/8

इसके कुछ समय बाद द्रोना के प्रोड्यूसर डीएस राव का बयान सामने आया था. उन्होंने बताया था कि ये सब बातें अफवाह हैं, प्रियमणि ने बिकिनी सीन को लेकर एक्स्ट्रा पैसे नहीं चार्ज किए थे.

प्रियमणि
  • 8/8


प्रियमणि बेहद ग्लैमरस हैं. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने शानदार फोटोशूट्स की तस्वीरें फैंस संग साझा करती हैं.

PHOTOS: Priyamani Instagram


 

Advertisement
Advertisement