scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

भारत लौटीं मिस यूनिवर्स की थर्ड रनरअप एडलिन, एयरपोर्ट पर लहराया तिरंगा

एडलिन कैस्टेलिनो
  • 1/8

69th मिस यूनिवर्स में भारत का डंका बजा. भले ही भारत इस खिताब को जीत नहीं पाया, लेकिन टॉप 5 में अपनी जगह बनाई. एडलिन कैस्टेलिनो ने कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वो थर्ड रनरअप रहीं. तभी से एडलिन चर्चा में बनी हुई हैं.

एडलिन कैस्टेलिनो
  • 2/8

मिस यूनिवर्स का इवेंट फ्लेरिडा में हुआ था. अब एडलिन फ्लोरिडा से वापस इंडिया आ गई हैं. उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

एडलिन कैस्टेलिनो
  • 3/8

एयरपोर्ट पर एडलिन ने कैंडिड पोज दिए. अपना मास्क फ्लॉन्ट किया, जिस पर लिखा था- मिस यूनिवर्स इंडिया. इसके अलावा उनका लुक भी छाया हुआ है.

Advertisement
एडलिन कैस्टेलिनो
  • 4/8

एडलिन ने एयरपोर्ट पर तिरंगा भी लहराया. एडलिन इस दौरान काफी खुश और कॉन्फिडेंट नजर आईं. उन्होंने शाइनी ब्लेजर और पैंट्स कैरी किए थे. 

एडलिन कैस्टेलिनो
  • 5/8

एडलिन की बात करें तो वो मूल रूप से कुवैत की हैं. इस बारे में उन्होंने कहा था कि खुद को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से उन्होंने भारत आने का फैसला लिया था.    

एडलिन कैस्टेलिनो
  • 6/8

उनके माता-प‍िता कर्नाटक से हैं. एक इंटरव्यू में एडलिन बताया था कि उन्हें स्पीच डिफेक्ट था, शरीर पर दाग-धब्बे थे. मगर एडलिन ने कभी हार नहीं मानी. आज दुनियाभर में उनके चर्चे हैं.

 

एडलिन कैस्टेलिनो
  • 7/8

बता दें कि मिस यूनिवर्स 2020 में जाने से पहले एडलिन Liva मिस डीवा यूनिवर्स 2020 का ख‍िताब जीत चुकी हैं. 

एडलिन कैस्टेलिनो
  • 8/8

फोटोज- योगेन शाह

Advertisement
Advertisement