scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

गोलियों से छलनी मूसेवाला की मौत से टूटीं अफसाना खान, बोलीं- मेरा भाई वापस ला दे कोई

सिद्धू मूसेवाला-  अफसाना  खान
  • 1/10

देशभर की आंखें इस समय नम हैं, क्योंकि आज फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उनके चाहनेवाले आखिरी विदाई दे रहे हैं. 29 मई को सिद्धू मूसेवाला पर दिनदहाड़े 30 राउंड फायरिंग करके उनकी हत्या कर दी गई. सिंगर पर हुए इस हमले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. 

सिद्धू मूसेवाला- अफसाना  खान
  • 2/10

सिद्धू मूसेवाला की मौत से उनके परिवार को कितना गहरा सदमा पहुंचा है, इसे तो शायद शब्दों में बयां नहीं किया सकता है. लेकिन सिंगर के परिवार के अलावा कई सेलेब्स ऐसे हैं, जो सिद्धू मूसेवाला से एक फैमिली जैसा ही बॉन्ड शेयर करते थे. इन्हीं में से एक फेमस पंजाबी सिंगर अफसाना खान भी हैं. 

सिद्धू मूसेवाला, अफसाना खान
  • 3/10

अफसाना सिद्धू मूसेवाला को अपना भाई मानती थीं. सिंगर पर हुए हमले और उनकी मौत से अफसाना का दिल टूट गया है. अफसाना का इस समय बुरा हाल है.

Advertisement
सिद्धू मूसेवाला, अफसाना खान
  • 4/10

अफसाना कई बार अपने 'भाई' सिद्धू मूसेवाला संग रील्स वीडियो बनाकर शेयर करती थीं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियोज में सिद्धू मूसेवाला संग अफसाना का बॉन्ड देखकर ही आप उनके बीच के प्यार और अपनेपन का अंदाजा लगा सकते हैं. 

सिद्धू मूसेवाला, अफसाना खान
  • 5/10

इतना ही नहीं, अफसाना खान सिद्धू मूसेवाला संग कई शोज में भी परफॉर्म कर चुकी हैं. अफसाना कई बार सिंगर संग अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस को ट्रीट दिया करती थीं. 
 

सिद्धू मूसेवाला, अफसाना खान
  • 6/10

सिद्धू मूसेवाला भी एक बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए अफसाना की शादी में भी शामिल हुए थे. अफसाना खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उनकी शादी के फंक्शन की कई ऐसी तस्वीरें मिल जाएंगी, जिनमें सिद्धू मूसेवाला अपनी बहन की खुशियों में बड़ी सी स्माइल के साथ शामिल होते देखे जा सकते हैं. मूसेवाला ने अफसाना की शादी में शिरकत करके खूब समा बांधा था. 

सिद्धू मूसेवाला, अफसाना खान
  • 7/10

सिद्धू मूसेवाला की मौत ने अफसाना खान को बुरी तरह तोड़कर रख दिया है. अफसाना खान का रो-रोकर बुरा हाल है. सिंगर अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगातार पोस्ट शेयर करके अपने दर्द को बयां कर रही हैं. अफसाना ने अपनी एक पोस्ट में लिखा- सारा कुछ खत्म हो गया. मेरा जी नहीं लगदा है. मेरा प्रा ( भाई) वापस ला दे कोई... 

सिद्धू मूसेवाला- अफसाना  खान
  • 8/10

अफसाना ने बिल्कुल सही कहा. सिद्धू मूसेवाला का यूं इस तरह से अपनों से दूर हो जाना वाकई में बहुत तकलीफ देने वाला है. हर किसी की आंखें नम हैं और दिल में दर्द की कराहट. 
 

सिद्धू मूसेवाला, अफसाना खान
  • 9/10

सिद्धू मूसेवाला का आज अंतिम संस्कार होने वाला है. फैंस अपने फेवरेट स्टार को अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं. सिंगर के गाने और उनका स्वैग यूथ के बीच काफी पॉपुलर था. कई विवादों में फंसने के बाद भी फैंस उनपर जान लूटाने को तैयार रहते थे. लेकिन अफसोस की बात ये है कि फैंस का चहेता स्टार अब हमेशा के लिए खामोश हो गया है. 

Advertisement
सिद्धू मूसेवाला, अफसाना खान
  • 10/10

(Photos: Instagram)

Advertisement
Advertisement