scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

RRR तो सिर्फ ट्रेलर है, साउथ की इन अपकमिंग फिल्मों के सामने पानी मांगेगा बॉलीवुड!

लाइगर 
  • 1/8

साउथ इंडियन सिनेमा के दमखम के सामने आज बॉलीवुड बोना नजर आता है.  साउथ इंडियन फिल्मों की सक्सेस का डंका देश-विदेश में बज रहा है. धीरे धीरे साउथ एक्टर्स बॉलीवुड के सुपरस्टार्स पर हावी होते दिख रहे हैं. हिंदी बेल्ट में खासकर बॉक्स ऑफिस पर साउथ मूवीज ने अपना दबदबा बना रखा है. बाहुबली, पुष्पा के बाद इन दिनों RRR की आंधी चल रही है. लेकिन जनाब, ये तो बस ट्रेलर है. पूरी पिक्चर अभी बाकी है. आने वाले समय में कई और साउथ मूवीज रिलीज  होने वाली हैं, जो बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी मूवीज को टेकओवर करने का दम रखती हैं.

K.G.F: चैप्टर 2
  • 2/8

K.G.F: चैप्टर 2
रॉकी फिर से लौट रहा है. यश की मल्टीस्टारर  फिल्म केजीएफ चैप्टर 2  की सुनामी एक  बार फिर सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज जैसे  कलाकारों से सजी ये फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी. Prashanth नील के डायरेक्शन में बनी केजीएफ का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है. इसके पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था. पार्ट 2 के  भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की उम्मीद है.

लाइगर 
  • 3/8

लाइगर 
विजय  देवरकोंडा के दीवानों के लिए गुडन्यूज है. एक्टर की फिल्मों का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे फैंस को जल्द Liger में विजय देवरकोंडा का धांसू और एंग्रीमैन अवतार दिखेगा.  लाइगर में विजय संग अनन्या पांडे नजर आएंगी. फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. 

Advertisement
आदिपुरुष
  • 4/8

आदिपुरुष
बाहुबली की सक्सेस के बाद से चाहे प्रभास हिट मूवी के लिए तरस गए हों,  लेकिन फिल्ममेकर्स अभी भी प्रभास पर पैसा लगाने से नहीं चूक रहे हैं. प्रभास के फैंस को उनपर भरोसा है कि वो फिर से धमाकेदार वापसी करेंगे. प्रभास की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें आदिपुरुष जनवरी 2023 की रिलीज है. प्रभास की जोड़ी फिल्म में सैफ अली खान और कृति  सेनन संग बनी है. 

सालार
  • 5/8

सालार
प्रभास की अपकमिंग फिल्मों में  सालार भी शामिल है. प्रभास के साथ  इस मूवी में श्रुति हसन और जगपति बाबू  होंगे. इसका निर्देशन  Prashanth Neel ने किया है. ये फिल्म तमिल,  हिंदी और मलयालम में रिलीज होगी. फिल्म पहले 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसे केजीएफ 2 की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है.  Prashanth Neel केजीएफ 2 के भी डायरेक्टर हैं.
 

बीस्ट
  • 6/8

बीस्ट
प्रभास, अल्लू अर्जुन, विजय  देवरकोंडा के बीच आप पावर स्टार विजय को  कैसे भूल गए. उनकी अपकमिंग फिल्म बीस्ट है, जिसमें वे पूजा हेगड़े संग दिखेंगे. इस फिल्म के पोस्टर्स काफी पसंद किए जा रहे हैं. विजय मास स्टार हैं जिनकी हर फिल्म में  एक्शन  और एंटरटेनमेंट  का कंप्लीट डोज  होता है. 

आचार्य
  • 7/8

आचार्य
चिरंजीवी,  राम चरण, काजल अग्रवाल, पूजा हेगड़े, सोनू सूद की फिल्म आचार्य का लंबे समय  से फैंस को इंतजार है. इस एक्शन ड्रामा का बजट 140 करोड़ बताया जा रहा है. इसे 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया  जाएगा.

विक्रांत रोना
  • 8/8

विक्रांत रोना
साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के फैंस को जल्द एक्टर के सिल्वर स्क्रीन पर दीदार होने वाले हैं. एक्टर की अपकमिंग फिल्म विक्रांत रोना की काफी चर्चा है. किच्चा सुदीप की इस  फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी.  इसे अनूप भंडारी ने बनाया है. इसकी रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है. 
 

Advertisement
Advertisement