scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

नाती अगस्तय संग क्रिसमस शॉपिंग करती नजर आईं जया बच्चन, फोटोज

अगस्त्य संग जया बच्चन
  • 1/7

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा को हाल ही में नानी जया बच्चन संग मुंबई में स्पॉट किया गया. अगस्त्य इस दौरान नानी संग क्रिसमस शॉपिंग के लिए निकले थे.  
 

अगस्त्य संग जया बच्चन
  • 2/7

अगस्तय नंदा ने क्रिसमस आने से पहले अपनी नानी के साथ मिलकर खूब सारी शॉपिंग की है. जया बच्चन और अगस्तय नंदा की ये तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग पसंद की जा रही है. 
 

जया बच्चन
  • 3/7

बीते शाम जया बच्चन और अगस्तय नंदा शॉपिंग मॉल से बाहर निकलते हुए स्पॉट किए गए. जया बच्चन, ऑरेंज और रेड प्रिंटेड ड्रेस में नजर आईं. अपनी इस ड्रेस में वे प्यारी लग रही थीं.

Advertisement
अगस्त्या संग जया
  • 4/7

वहीं अगस्त्य की बात करें तो वे व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में दिखाई दिए. बता दें कि अगस्त्य लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. वे कम ही फैमिली फोटोज में नजर आते हैं. अगस्त्य का जिक्र केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन भी करते रहते हैं. 
 

बच्चन फैमिली
  • 5/7

दरअसल श्वेता बच्चन नंदा अपने माता-पिता के बेहद करीब हैं. इसी वजह से नाना-नानी के लिए अगस्त्य और नव्या नवेली दोनों ही बहुत प्रिय हैं. 
 

जया और अगस्त्या
  • 6/7

ये जगजाहिर है कि जया बच्चन को पैपराजी का यूं तस्वीरें खींचना रास नहीं आता. मॉल से बाहर निकलते वक्त भी उन्होंने पैपराजी पर ध्यान नहीं दिया. वहीं अगस्त्य भी मीडिया से दूरी बनाते नजर आए. 

एश्वर्या-आराध्या संग जया
  • 7/7

बता दें कि जया बच्चन सिर्फ अगस्त्य और नव्या ही नहीं बल्कि आराध्या से भी बेहद प्यार करती हैं. उनका ये प्यार बच्चन परिवार की फोटोज में नजर आता है. कुछ समय पहले ही जया बच्चन अपने बयानों की वजह से चर्चा में आई थीं जब वे ड्रग्स मामले में बॉलीवुड का स्टैंड लेती नजर आई थीं. उनकी जुबानी जंग रवि किशन संग देखने को मिली थी. 

फोटो क्रेडिट- योगेन शाह

Advertisement
Advertisement