भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के दीवाने सिर्फ यूपी, बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हैं. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग पहले से ज्यादा हो गई है. अक्षरा अपने स्टाइल और अंदाज के लिए जानी जाती हैं. साड़ी से लेकर ग्लैमरस लुक तक अक्षरा सिंह ने हर तरह के फोटोशूट करवाए हैं. फैंस उनके इस अंदाज़ को बहुत पसंद करते हैं.
अपनी खूबसूरत मुस्कान और कातिलाना अदाओं से अक्षरा ने फैंस के दिल में अलग जगह बनाई है. अक्षरा फैंस के लिए सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस तस्वीर में उन्होंने गुलाबी कलर की साड़ी पहन रखी है. साड़ी में अक्षरा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं है.
भोजपुरी एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में अक्षरा अपने टोंड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इसमें अक्षरा सिंह का लुक काफी बोल्ड लग रहा है.
इस फोटोशूट में अक्षरा सिंह ब्लैक कलर के कोट में नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'तुम पर्याप्त हो.' इस फोटो में अक्षरा सिंह की अदाओं ने फैंस को दीवाना बना दिया है.
एक्ट्रेस ने अब तक कई भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. कुछ दिनों पहले अक्षरा की पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के साथ फोटो वायरल हुई थी.
अक्षरा सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो बिग बॉस से लौटने के बाद एक्ट्रेस की पहली भोजपुरी फिल्म 'विवाह 2' महापर्व छठ के मौके पर रिलीज की गई थी. इसमें वो चिंटू पांडेय के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. उनकी इस मूवी को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला था.