scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

लंबे बालों से ही की थी अक्षय कुमार ने करियर की शुरुआत, 3 दशक में रहे हैं ऐसे ट्रॉन्सफॉर्मेशन्स

अक्षय कुमार
  • 1/8

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार सफलता का दूसरा नाम हैं. एक्टर साल भर में ढेर सारी फिल्में करते हैं और ऐसा वे ढेर सारे सालों से करते आ रहे हैं. इस दौरान अक्षय कुमार के लुक्स में भी कई सारे ट्रान्सफॉर्मेशन्स देखने को मिले हैं. हाल ही में रामसेतु फिल्म में अक्षय कुमार काफी लंबे वक्त बाद लंबे बालों में नजर आए. 

अक्षय कुमार
  • 2/8

अगर आप अक्षय कुमार के करियर के शुरुआती समय पर गौर करें तो आपके जेहन में उनकी छवि लंबे बालों वाली ही आएगी. खिलाड़ी सीरीज की कई फिल्मों में उनके बाल लंबे थे. 

अक्षय कुमार
  • 3/8

फिर धीरे-धीरे उन्होंने अपने लुक्स को ट्रान्सफॉर्म करना शुरू किया. इसमें फिल्म की स्क्रिप्ट्स और उनके कैरेक्टर की मांग का भी जोर था. कुछ लुक्स एक्टर के दर्शकों द्वारा पसंद किए गए तो कुछ लुक्स को फैन्स ने सिरे से खारिज कर दिया. 
 

Advertisement
अक्षय कुमार
  • 4/8

मगर अक्षय कुमार ने फैन्स को वक्त-वक्त पर अपने लुक्स से सरप्राइज किया है. फिल्म एक्शन रिप्ले में भी उनका रेट्रो लुक था. इस दौरान वे लंबे बालों में नजर आए थे. 
 

अक्षय कुमार
  • 5/8

साल 2008 में एक फिल्म आई थी. फिल्म का नाम था टशन. इस फिल्म में अक्षय कुमार के बाल बेहद छोटे थे. साल 2009 में फिल्म कम्बख्त इश्क में भी एक्टर छोटे बालों में नजर आए. 

अक्षय कुमार
  • 6/8

वैसे वेलकम और हमको दीवाना कर गए समेत कुछ फिल्मों में अक्षय कुमार का डीसेंट लुक भी लोगों को खूब पसंद आया. मीडियम बाल, ग्लासेज, क्लीन शेव और चेहरे पर मंद-मंद मुस्कान. 
 

अक्षय कुमार
  • 7/8

मगर अपनी फिल्मों के सेलेक्शन की तरह ही अक्षय कुमार अपने लुक्स से भी फैन्स को हमेशा सरप्राइज करते आए हैं. जब ट्रेंड लॉन्ग बीयर्ड का आया तो अक्षय कुमार इस लुक को भी आजमाने से पीछे नहीं हटे. गब्बर इस बैक फिल्म में अपने खतरनाक लुक से एक्टर ने सभी को चकित कर दिया. 

अक्षय कुमार
  • 8/8

झड़ते बालों की समस्या के सामने बॉलीवुड के अन्य सितारों की तरह अक्षय कुमार को भी करना पड़ा. उन्होंने इस दौरान अपने बाल एकदम छोटे करा लिए थे. उनका ये लुक फैन्स के लिए चिंताजनक था. सभी उनका ये लुक देखकर चकित रह गए थे.

Advertisement
Advertisement