The Kapil Sharma Show टीवी की दुनिया के मोस्ट फेमस शोज में से एक है. बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स तक, कई अलग-अलग फील्ड की जानी-मानी हस्तियां कपिल शर्मा के शो में अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने आती हैं. शो में सेलेब्स संग कपिल की मस्ती फैंस को खूब पसंद आती है. कपिल का शो देखकर कई लोगों के चेहरे पर खुशी से खिल उठते हैं.
सिर्फ फैंस के ही नहीं, कपिल शर्मा तो कई बड़े-बड़े स्टार्स के भी फेवरेट हैं. शो में आए सेलेब्स कपिल की तारीफ करते थकते नहीं हैं. लेकिन कई स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने कपिल शर्मा के शो में शिरकत करने से इनकार कर दिया है, हालांकि, सबकी वजहें अलग-अलग रही हैं. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में जिन्होंने कपिल के शो में आने से किया मना.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार कपिल शर्मा के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. अक्षय कई बार कपिल के शो में नजर आ चुके हैं. लेकिन हाल ही में ऐसी खबरें सामने आईं कि अक्षय कुमार कपिल से नाराज हैं और उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में आने से इनकार कर दिया है.
हालांकि, कपिल शर्मा ने अपनी एक पोस्ट के जरिए अक्षय कुमार संग अपने मनमुटाव की खबर पर सच बताया. कपिल ने लिखा- प्यारे दोस्तों, अक्षय पाजी और खुद को लेकर मीडिया में कई सारी खबरें पढ़ रहा हूं. मैंने पाजी से बात कर ली है और मामला सुलझा लिया है. ये सिर्फ एक मिस कॉम्युनिकेशन थी. सब कुछ ठीक है और हम जल्द ही बच्चन पांडे एपिसोड के लिए शूटिंग करेंगे. वो मेरे बड़ी भाई हैं और कभी भी मुझसे नाराज नहीं होंगे. शुक्रिया. कपिल के इस ट्वीट के बाद से फैंस अब बेसब्री से अक्षय कुमार और कपिल को शो में साथ देखने के लिए बेकरार हैं.
मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना उन सेलेब्स में से एक हैं, जिन्होंने कपिल के शो में शिरकत करने से साफ इनकार कर दिया था. महाभारत की कास्ट को शो में इनवाइट किया गया था. मुकेश खन्ना को भी इनविटेशन मिला था. लेकिन उन्होंने शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था- कपिल शर्मा का शो काफी पॉपुलर है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे बुरा शो कोई हो सकता है. इस शो में फुहड़पन दिखाया जाता है, डबल मिनिंग वर्ड्स, अश्लील बातें. शो में पुरुष महिलाओं के कपड़े पहनते हैं. उनकी चीप हरकतों पर भी लोग हंसते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
बॉलीवुड के अलावा क्रिकेट की दुनिया के भी कई सेलिब्रिटी कपिल शर्मा के शो में नजर आ चुके हैं. कपिल देव जैसे दिग्गज स्टार भी कपिल के शो में शिरकत कर चुके हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो महेंद्र सिंह धोनी ने कपिल के शो में आने से इनकार कर दिया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि महेंद्र सिंह धोनी को कई बार शो का हिस्सा बनने के लिए इनवाइट किया गया है, लेकिन बिजी शेड्यूल होने की वजह से वो शो का हिस्सा नहीं बन सके.
आमिर खान
बॉलीवुड के दो बड़े खान, शाहरुख खान और सलमान खान कई बार कपिल के शो में फैंस को एंटरटेन करते हुए नजर आ चुके हैं. लेकिन आमिर खान ने शो से दूरी ही बनाई रखी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान अपनी फिल्मों को प्रमोट करने में यकीन नहीं रखते हैं, इसलिए वो कभी अपनी फिल्म प्रमोट करने कपिल के शो में नहीं आए.