वैलेंटाइन डे पर सबकी फोटोज और वीडियोज देख लिये, पर क्या आप जानते हैं कि खास मौके पर आपकी भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह कहां थीं? आप बिजी थे. इसलिये हमने अक्षरा सिंह की खोज खबर ले ली.
वैलेंटाइन डे पर जब दुनिया अपने प्यार का इजहार करने में लगी थी. तब वहीं अक्षरा बनारस घाट पर चंद सुकून के पल गुजार रहीं थीं. हालांकि, वो अकेली नहीं थीं. नाव में उनका साथ देने के लिये एक साथी भी था.
14 फरवरी को अक्षरा के साथ कोई और नहीं, बल्कि उनके खास दोस्त विवेक केसरी थे. विवेक भोजपुरी एक्टर हैं, जिन्हें अक्षरा के साथ अकसर इंस्टाग्राम रील बनाते हुए देखा जाता है.
भीड़ से अलग बनारस घाट पर अक्षरा सिंह नाव पर सवार होकर प्राकृतिक खूबसूरती का मजा लेती दिखीं. तस्वीरों में आप अक्षरा के चेहरे पर सुकून के पलों की खुशी देख सकते हैं.
रेड सूट और माथे पर चंदन का तिलक लगाये भोजपुरी क्वीन बनारस की खूबसूरती निहारती हुई दिखीं. वहीं विवेक एक दोस्त बनकर अक्षरा की मस्ती में मस्त नजर आये है.
खास पलों की तस्वीरों को अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. वहीं विवेक कमेंट करते हुए लिखते हैं कि मुझे लगता है कि 'तुम और मैं पागलपन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. ऐसा पहली बार है जब हम शांत हैं.' सच में क्या कैप्शन है.
फैंस को विवेक और अक्षरा की क्वालिटी टाइम तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. फोटोज पर तमाम लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. वैसे ऐसा कभी होता नहीं है कि अक्षरा कुछ पोस्ट करें और फैंस उन्हें पसंद ना करें.