scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट बचपन में दिखती थीं ऐसी, PHOTOS

आलिया भट्ट
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उनकी दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस की प्यारी स्माइल पर सभी फिदा नजर आते हैं. आलिया भट्ट, 15 मार्च, 2021 को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आइये देखते हैं कि एक्ट्रेस बचपन में कितनी क्यूट थीं. 

पिता संग आलिया भट्ट
  • 2/9

यूं तो आलिया भट्ट इंस्टाग्राम पर अपनी थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती हैं. आलिया की ये तस्वीर बेहद खास है. इसमें वे पिंक ड्रेस में बड़ी क्यूट लग रही हैं. वे अपने पिता महेश भट्ट की गोद में बैठी हैं.

मां सोनी राजदान संग नन्हीं आलिया
  • 3/9

आलिया भट्ट इस तस्वीर में कलरफुल ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी मां सोनी राजदान की गोदी में हैं. ये तस्वीर बेहद क्यूट है जिसमें मां-बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग की झलक देखने को मिल रही है. 

Advertisement
बहन पूजा भट्ट संग आलिया भट्ट
  • 4/9

बता दें कि अपनी स्टेप सिस्टर पूजा भट्ट संग भी आलिया भट्ट की बॉन्डिंग बेहद खास है. कई मौके पर पूजा भट्ट ने आलिया का सपोर्ट किया है. आलिया भी अपनी बड़ी बहन से बेहद प्यार करती हैं. दोनों की कई सारी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बहन पूजा की ही फिल्म संघर्ष से आलिया भट्ट ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना डेब्यू किया था. 

आलिया भट्ट
  • 5/9

आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च, 1993 को बॉम्बे में हुआ था. पिता महेश भट्ट गुजराती हैं और माता सोनी कश्मीरी पंडित हैं. साथ ही सोनी राजदान के पुरखें जर्मन थे. आलिया को एक्टिंग में बचपन से ही दिलचस्पी रही. वे एक्स्ट्राकेरिकुलर एक्टिविटीज में काफी पार्टिसिपेट भी करती थीं. 

आलिया भट्ट
  • 6/9

वैसे आलिया भट्ट के ट्रॉन्सफॉर्मेशन के भी बड़े चर्चे रहे हैं. आलिया एक समय पर काफी मोटी हुआ करती थीं. मगर फिल्मों में आने के वास्ते ना सिर्फ उन्होंने अपना वजन कम किया बल्कि अब वे इंडस्ट्री की स्लिम एक्ट्रेस में शुमार हैं. 

आलिया भट्ट
  • 7/9

आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की हैं. वे हाइवे, टू स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, जीरो, गली बॉय, कलंक और सड़क 2 जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. इस समय वे फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा मे ंहैं. 

आलिया भट्ट
  • 8/9

बहुत लोगों का तो ऐसा मानना है कि आलिया भट्ट की शक्ल जैसी बचपन में थी वैसी ही अभी भी है. एक्ट्रेस पहले की तरह ही क्यूट हैं और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स इस बात का प्रमाण है जहां फैन्स उनकी क्यूटनेस पर फिदा नजर आते हैं.

मां संग आलिया
  • 9/9

फोटो साभार- Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement