scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Allu Arjun net worth: आलीशान बंगला, लग्जरी गाड़ियां, महीने के 2 करोड़ कमाते हैं 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन
  • 1/10

एक ऐसा एक्टर जो किसी की तरह नहीं, वह हैं अल्लू अर्जुन. अल्लू अर्जुन तेलुगू स्टार हैं. फिल्म 'पुष्पाः द राइज' के बाद से तो अल्लू अर्जुन के सितारे चमकते ही जा रहे हैं. हो भी क्यों न आखिर इनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड जो तोड़े हैं. फिल्म को लेकर हर गली-कूचे में शोर हुआ है. चर्चा हुई है. ग्लोबल लेवल पर ऑडियन्स के दिल में अल्लू अर्जुन ने जगह बनाई है. 

अल्लू अर्जुन
  • 2/10

ओवरसीज समेत हर जगह क्रिटिक्स से इन्हें इस फिल्म के लिए तारीफ मिली है. बस इसी तरह काम में मेहनत करके एक्टर ने इतने सालों में खुद को क्रेडिबल बनाया है. कहा जाता है कि अल्लू अर्जुन बैंकेबल स्टार हैं. 

अल्लू अर्जुन
  • 3/10

एक फिल्म के लिए आज के समय में यह 125 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. सलमान खान के बराबर इनकी फीस हो गई है. अक्षय कुमार को इन्होंने पछाड़ दिया है. लीडिंग स्टार अल्लू अर्जुन लग्जूरियस लाइफ जीते हैं. एशियानेट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ 350 करोड़ रुपये की है. इसके अलावा भी अल्लू अर्जुन कई चीजों से पैसा कमाते हैं, जिसमें ब्रैंड एंडॉर्समेंट्स भी शामिल हैं. 

Advertisement
अल्लू अर्जुन
  • 4/10

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पाः द राइज' के लिए 32 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट का कहना है कि अब 'पुष्पाः द रूल' के लिए अल्लू अर्जुन 100 करोड़ की फीस चार्ज कर रहे हैं. 

अल्लू अर्जुन
  • 5/10

महीने में अल्लू अर्जुन दो करोड़ रूपये कमाते हैं. ऐसे में सालाना कमाई देखी जाए तो यह 24 करोड़ रुपये होती है. इसके अलावा अल्लू अर्जुन कई पॉपुलर ब्रैंड्स का जाना-माना चेहरा हैं. इनके लिए अल्लू अर्जुन 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 

अल्लू अर्जुन
  • 6/10

इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद बेस्ड हेल्थकेयर में भी पैसा लगाया हुआ है. यह एक मेडिकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. अल्लू अर्जुन का घर हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित है जो सिटी का सबसे पॉश एरिया माना जाता है. घर के अंदर बेहद ही खूबसूरत इंटीरियर हुआ है. साथ ही इसमें प्राइवेट पूल है. 

अल्लू अर्जुन
  • 7/10

आठ हजार स्क्वायर फीट में बना अल्लू अर्जुन का बंगला बाहर से भी बेहद शानदार नजर आता है. बताया जाता है कि इसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने मुंबई में दो बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है. 

अल्लू अर्जुन
  • 8/10

यह उन्होंने साल 2015 में लिया था. अब आते हैं अल्लू अर्जुन के कार कलेक्शन पर. घर के गराज में एक से बढ़कर एक गाड़ी अल्लू अर्जुन के पास है. इसमें रेंज रोवर वोग, हम्मर एच2, वॉल्वो एक्ससी 90 टी8 एक्सीलेंस, मर्सिडीज जीएलई 350डी, जैगुआर एक्सजे एल और बीएमडब्ल्यू एक्स6 एम स्पोर्ट शामिल है. 

अल्लू अर्जुन
  • 9/10

हर किसी की कीमत लाखों में है. कुछ ही इंडियन सेलिब्रिटीज में अल्लू अर्जुन का नाम शामिल है, जिनके पास प्राइवेट जेट भी है. अक्सर ही अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ इसमें ट्रैवल करते हैं. 

Advertisement
अल्लू अर्जुन
  • 10/10

इसके अलावा अल्लू अर्जुन की पर्सनल वैनिटी वैन- द फैल्कन भी है जो 7 करोड़ रुपये की कीमत की है.

 

 

(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement