आपने याद किया और हम आपकी फेवरेट भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की खबर लेकर चले आये. ओह अब थैंक्यू मत बोलना प्लीज, क्योंकि अच्छी चीजें और तस्वीरें शेयर करती रहनी चाहिये.
आम्रपाली दुबे की लेटेस्ट तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि उन्हें हम आप तक पहुंचाये बिना रह नहीं पाये. असल में आम्रपाली दुबे पिछले कई दिनों से अपने भाई की वेडिंग में बिजी थीं. पर बिजी रहते हुए भी वो अपने फैंस को नहीं भूलीं.
एक्ट्रेस फैंस के लिये मिठाई नहीं भिजवा पाईं, तो क्या हुआ अपनी खूबसूरत पिक्चर्स तो शेयर की हैं ना. भाई की शादी पर आम्रपाली पिंक और येलो कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं.
मेकअप, माथे पर बिंदिया, चूड़ी और झुमके पहने ट्रेडिशनल आउटफिट में आम्रपाली बला की खूबसूरत लगीं. देखकर लग रहा था कि भाई की शादी की असली शान वही थीं.
एक्ट्रेस के चेहरे पर भाई की वेडिंग की खुशी भी दिखी. आम्रपाली ने एक तस्वीर फैमिली के साथ भी शेयर की है, जिसमें सारे लोग काफी अच्छे लग रहे हैं.
कुछ वक्त पहले ही आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव का न्यू सॉन्ग 'साड़ी के पलेट' रिलीज हुआ, जिसमें दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई. गाने ने इंटरनेट पर आग लगा दी आग.
वैसे एक बात कहनी पड़ेगी कि आम्रपाली इंडियन आउटफिट में हों या वेस्टर्न, हर चीज काफी कॉन्फिडेंट होकर कैरी करती हैं. इसके साथ ही उनके चेहरे की स्माइल के क्या ही कहने.