इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी फिल्म आशिकी (Aashiqui) को लेकर सुर्खियों में है. लंबे समय बाद भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दो स्टार्स एक साथ नजर आए और देखिये सिनेमाघरों में बवाल भी मचा दिया.
खेसारी लाल और आम्रपाली की वजह से ये फिल्म पहले से ही सुर्खियों में थी. उम्मीद थी कि ये फिल्म थेएटर्स में ताबड़तोड़ कमाई करती दिखेगी. हुआ भी वैसा ही. रिलीज के पहले दिन ही फिल्म के सारे शोज हाउसफुल गये.
फिल्म को मिली सक्सेस के बाद आम्रपाली दुबे ने खेसारी लाल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. फिल्म रिलीज से पहले इंस्टाग्राम लाइव के दौरान आम्रपाली-खेसारी लाल एक-दूसरे की पोल खोलते दिखे.
लाइव सेशन के वक्त भोजपुरी स्टार्स के मस्ती-मजाक का सिलसिला चालू था. इसी बीच खेसाली लाल ने आम्रपाली से पूछा कि फिल्म के सेट पर सबसे ज्यादा नटखट कौन है? इसके बाद आम्रपाली ने वही कहा, जिसका सबको पहले से ही अंदाजा था.
अब सवाल खेसारी लाल की तरफ से आया था, तो जवाब आम्रपाली जवाब कैसे ना देतीं. को-एक्टर की बात का जवाब देते हुए आम्रपाली कहती हैं, फिल्म सेट पर खेसारी जी काफी शैतान हैं. वो असल जिंदगी में काफी नटखट हैं. खेसारी जी इतना हंसाते हैं कि शर्म से मुंह छिपाना पड़ता है. यहां तक डायलॉग बोलना मुश्किल हो जाता है.
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली की मस्ती-मजाक में इन दोनों की अच्छी बॉन्डिंग साफ दिख रही थी. इंस्टाग्राम लाइव के दौरान दोनों ने जमकर एक-दूसरे की तारीफ भी की.
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली की बातचीत से पता चला रहा था कि इन दोनों ने फिल्म के सेट पर खूब मस्ती की है. शायद यही वजह है कि दोनों की केमिस्ट्री ने सिनेमाघरों में आग लगा दी है.