scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

टीवी ने दी इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस को पहचान, अब घर-घर में हैं मशहूर

आम्रपाली दुबे
  • 1/8

भोजपुरी इंडस्ट्री की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने हिंदी टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब काम किया है. यहां तक कि चंद एक्ट्रेसेस ने तो अपने करियर की शुरूआत ही टेलीविजन सीरियल्स से की थी. इसी बात पर आज आपको उन टैलेंटेड एक्ट्रेसेस से मिलवाते हैं, जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा के अलावा टीवी जगत में खूब नाम कमाया है. 

आम्रपाली दुबे
  • 2/8

आम्रपाली दुबे- आम्रपाली आज भोजपुरी सिनेमा का बड़ा और पॉपुलर नाम बन चुकी हैं. आम्रपाली ने करियर की शुरुआत में 'रहना है तेरी पलकों की छांव में', 'सात फेरे', 'मायका' जैसे शोज में काम किया था. टीवी पर अपने हुस्न का जादू चलाने के बाद आम्रपाली ने भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर रुख कर लिया. 
 

मोनालिसा
  • 3/8

मोनालिसा- मोनालिसा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की वो क्वीन हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है. मोनालिसा 'नज़र' और 'नमक इस्क का' जैसे पॉपुलर शोज के अहम किरदारों में Rock कर चुकी हैं. 
 

Advertisement
अंजना सिंह
  • 4/8

अंजना सिंह- अंजना भोजपुरी सिनेमा के अलावा बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. इन दिनों वो दबंग चैनल के 'नथ गहना या ज़ेवर' शो में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रही हैं.

निधि झा
  • 5/8

निधि झा- भोजपुरी सिनेमा की लुलिया यानी निधि झा ने जी टीवी के सीरियल 'सपने सुहाने लड़कपन के' से अपने करियर की शुरूआत की थी. थोड़े वक्त तक टीवी इंडस्ट्री में काम करने के बाद निधि ने भोजपुरी सिनेमा में आ गईं. 

श्वेता तिवारी
  • 6/8

श्वेता तिवारी- श्वेता आज भले ही टीवी का बड़ा और पॉपुलर चेहरा बन गई हैं. पर एक वक्त था जब वो भोजपुरी सिनेमा पर राज करती थीं. श्वेता 'हिंदुस्तानी सैंया हमार', 'कब अइबू अंगनवा हमार' और 'एई भौजी की सिस्टर' जैसी कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

रश्मि देसाई
  • 7/8

रश्मि देसाई- रश्मि देसाई ने करियर की शुरुआत गुजराती और भोजपुरी फिल्मों से की थी. रश्मि ने 'बंबई की लैला छपरा का छैला', 'बलमा बड़ा नादान', 'प्यार जब केहू से होई जाला' और 'कब होई गवनवा हमार' जैसे तमाम भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. वहीं अब उन्हें दुनिया पहचानती है. 

मोनालिसा
  • 8/8

PHOTOS- Actresses Instagram

Advertisement
Advertisement