एक्ट्रेस एमी जैक्सन दर्शकों की चहेती हैं. फैंस उन्हें फॉलो करते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ से भी जुड़े रहना पसंद करते हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर तो एमी बहुत कम ही नजर आती हैं, पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वे काफी सक्रिय रहती हैं.
एमी ने फैंस के लिए न्यू ईयर के मौके पर कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. समंदर किनारे वे रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की ये मोनोक्रोम फोटोज कमाल की हैं. अलग-अलग पोज में एमी ने 3 फोटोज शेयर की हैं.
एक्ट्रेस इस दौरान बॉडी फिटिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक फोटो में वे समंदर किनारे खड़ी हैं और अपने बाल संवारती नजर आ रहीं. वहीं दूसरी फोटो में वे बीच पर लेटी हैं और रिलेक्स कर रही हैं. तीसरी फोटो की बात करें तो ये एक सेल्फी है जिसमें वे खुले बालों में नजर आ रही हैं.
एमी की तीनों ही फोटोज पर्फेक्ट हैं. फोटोज के साथ एमी ने कैप्शन में लिखा कि- 'न्यू ईयर एनर्जी.' सेलेब्स और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
एमी जैक्सन की बात करें तो एक्ट्रेस के पार्टनर का नाम George Panayatiou है. कपल का एक बेटा भी है. एमी वक्त-वक्त पर अपनी फैमिली संग भी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
ज्यादातर एमी साउथ फिल्मों में नजर आई हैं. एक दीवाना था, सिंग इज ब्लिंग और फ्रीकी अली जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है.
फिलहाल उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है. साल 2018 में रजनीकांत के अपोजिट 2.0 मूवी में नजर आई थीं. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी. अब देखने वाली बात होगी कि एमी का फिल्मों में कमबैक कब होता है.