scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Ananya Panday की कजिन Alanna ने की सगाई, समंदर किनारे बॉयफ्रेंड ने दिया रोमांटिक प्रपोजल

अलाना पांडे
  • 1/9

अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे की सगाई हो गई है. अलाना ने इंस्टाग्राम पर उन्हें मिले ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. जिसे देख आप भी चाहेंगे कि आपको भी कोई इतने रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करे.
 

अलाना पांडे
  • 2/9

सोशल मीडिया सेंसेशन अलाना पांडे ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. उनके बॉयफ्रेंड  Ivor McCray ने उन्हें बेहद ही रोमांटिक तरीके से शादी का प्रपोजल दिया. अलाना ने लंबा चौड़ा इंस्टा पोस्ट लिखा है.
 

अलाना पांडे
  • 3/9

Ivor McCray को किस करते हुए अलाना ने फोटो शेयर की है. कैप्शन में लिखा- आज से 2 साल पहले, मैं हैलोवीन पार्टी में इस शानदार शख्स से मिली. उसने मुझे उस दिन इतना हंसाया कि मेरा मुंह दर्द करने लगा था. 

Advertisement
अलाना पांडे
  • 4/9

बाकी दूसरी चीजें धुंधली दिखती है, जो मुझे याद है वो ये कि उसने मुझे कितनी खुशी दी थी. एक दूसरे को जानने के 3 महीने बाद हमने साथ रहना शुरू कर दिया था. (मुझे पता है ये जल्दी था लेकिन मैं उससे 1 भी दिन अलग नहीं रख पाती)

अलाना पांडे
  • 5/9

शायद ये इसलिए था क्योंकि उसने मुझे विदेश में घर जैसा फील करवाया. जब वो मेरे आसपास होता है, मुझे घर की याद नहीं सताती है. घर की याद आने पर मेरे लिए भारतीय खाना बनाने के लिए शुक्रिया. लो मोमेंट में मुझे हंसाने के लिए शुक्रिया. 

अलाना पांडे
  • 6/9

मुझे बिना शर्त प्यार करना सिखाने के लिए शुक्रिया. तुम मेरे परफेक्ट अदर हाफ हो. मेरा प्यार तुम्हारे लिए हर दिन बढ़ता ही जाता है. अलाना की ये पोस्ट वायरल हो रही है. फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.
 

अलाना पांडे
  • 7/9


अलाना ने ड्रोन से कैप्चर किया एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें समंदर किनारे अलाना को उनके बॉयफ्रेंड ने प्रपोज किया है. समंदर किनारे रेत पर दिल बनाया है. वहीं पर मैरी मी लिखा है. अलाना अपने बॉयफ्रेंड को हग किए खड़ी हैं. 
 अलाना के पेरेंट्स चिक्की पांडे और डायना पांडे हैं.

अलाना पांडे
  • 8/9


ये वीडियो शेयर करते हुए अलाना ने कैप्शन में लिखा- मैं अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी कर रही हूं. अलाना की इस वीडियो पर उनकी मां का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने लिखा- भगवान दोनों को खुश रखे.  Ivor McCray का फैमिली में स्वागत है.

अलाना पांडे
  • 9/9

अलाना सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं. अलाना के फोटोशूट्स वायरल होते हैं. वे इंस्टा पर अपने मंगेतर Ivor McCray संग तस्वीरें शेयर करती हैं. 


Photos: Alanna Panday Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement