scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

कपिल शर्मा ने डॉटर्स डे पर शेयर की अनायरा की क्यूट फोटोज, खूब हो रही वायरल

कपिल शर्मा
  • 1/10

बॉलीवुड कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में शानदार सामंजस्य बनाकर रखते हैं. एक्टर अपने बच्चों की तस्वीरें भी कभी-कभी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं. 

अनायरा संग कपिल
  • 2/10

हाल ही में उन्होंने डॉटर्स डे के मौके पर अपनी बेटी अनायरा की क्यूट फोटोज शेयर कीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कपिल ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं जिसमें अनायरा की क्यूटनेस देख सभी फूले नहीं समा रहे हैं. 

अनायरा
  • 3/10

यूं तो कपिल शर्मा अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. मगर वे सोशल मीडिया पर फैंस के लिए खास मौकों पर फैमिली फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में डॉटर्स डे पर वे ऐसा ही करते नजर आए. 

Advertisement
अनायरा
  • 4/10

कपिल ने अनायरा की तीन तस्वीरें शेयर कीं. एक फोटो में अनायरा येलो आउटफिट में नजर आ रही हैं और बहुत क्यूट लग रही हैं. येलो गागरा-चोली में अनायरा का स्वीट लुक देख फैंस चकित हैं.

अनायरा
  • 5/10

दूसरी फोटो में वे पिंक लुक में हैं और स्वीमिंग पूल के किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं तीसरी फोटो में नन्हीं अनायरा हरे-भरे ग्राउंड में बैठी हैं और खुशमिजाज लग रही हैं.

फैमिली संग कपिल
  • 6/10

अनायरा की ये प्यारी तस्वीरें शेयर करने के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा कि- 'हैपी डॉटर्स डे. #daughters #blessings #daughterlove #happydaughtersday #anayrasharma'

बच्चों संग कपिल
  • 7/10

कपिल द्वारा ये फोटोज शेयर करने की ही देरी थी कि इसपर प्यार भरे कमेंट्स की बौछार होने लगी. अहाना एस कुमरा, करणवीर बोहरा, भारती सिंह समेत कई सारे सेलेब्स ने इसपर कमेंट किए और अनायरा की तारीफ की.  
 

फैमिली संग कपिल शर्मा
  • 8/10

बता दें कि कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ ने साल 2019 में अनायरा को जन्म दिया था. इसले अलावा साल 2021 में वे दूसरी बार मां बनीं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने त्रिशान रखा है.

अक्षय कुमार संग कपिल शर्मा
  • 9/10


वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा ने फिर से अपने पॉपुलर द कपिल शर्मा शो से वापसी कर ली है. शो में अबतक अक्षय कुमार, अजय देवगन, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र और गोविंदा समेत कई दिग्गज सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं.

Advertisement
अजय देवगन संग कपिल शर्मा
  • 10/10


फोटो क्रेडिट- @kapilsharma

Advertisement
Advertisement