बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं और अपने आउटफिट्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में मेहनत के दम पर अच्छा मुकाम हासिल किया है और वे एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं.
एक्ट्रेस टीवी की दुनिया में बड़ा नाम मानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. एक्ट्रेस के वीडियो सॉन्ग्स का इंतजार तो फैंस को हमेशा से रहता है. अब एक बार फिर से वे नए वीडियो सॉन्ग में दिखने वाली हैं.
पिछले कुछ समय से हिना अपने इस नए वीडियो सॉन्ग का प्रमोशन कर रही हैं, जिसमें वे एक्टर अंगद बेदी संग नजर आएंगी. फैंस भी अब इस सॉन्ग को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है अंगद बेदी की नई पोस्ट ने. अपनी रीसेंट पोस्ट में अंगद ने इस वीडियो सॉन्ग से दो फोटो शेयर किए हैं जिसे देख फैंस की एकसाइटमेंट सातवें आसमान पर है. इसमें वे हिना खान संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
अंगद ने इस दौरान की दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें दोनों के बीच का इंटेंस रोमांस सभी को आकर्षित कर रहा है. फोटो में अंगद और हिना एक दूसरे को पकड़े हुए हैं और किस करने के लिए आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा दूसरी फोटो में हिना और अंगद एक-दूसरे के साथ हैं और हिना अपने हाथ में पिस्टल लिए भी नजर आ रही हैं. दोनों का ये हाईवोल्टेज लव सीन देखकर ही फैंस से रुका नहीं जा रहा है. अंगद ने इसी के साथ गाने का टीजर वीडियो भी शेयर कर दिया है.
वीडियो में अंगद और हिना खान किसिंग सीन के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. अंगद ने टीजर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- BETRAYAL> प्यार? दो दिन बाद इस कहानी से पर्दा उठ जाएगा. गाने का टाइटल है मैं भी बर्बाद. 23 सितंबर को रिलीज हो रहा है. #LoveBetrays