scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

अनीता हसनंदानी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ब्लैक मोनोकनी में आईं नजर

अनीता हसनंदानी
  • 1/7

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी प्रेग्नेंट हैं और इनदिनों सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अनीता इस खास मौके पर बहुत खुश महसूस कर रही हैं.

अनीता हसनंदानी
  • 2/7

हाल ही में अनीता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वे इस दौरान ब्लैक कलर की मोनोकनी पहने नजर आ रही हैं. 

अनीता हसनंदानी
  • 3/7

अनीता ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा कि- उन्हें पूरी तरह से गलत लगता है. हम महिलाएं असली हीरो हैं. कहानी खत्म. बता दें कि इस मोनोकनी में अनीता ने साल 2019 में भी फोटो शेयर की थी.
 

Advertisement
अनीता हसनंदानी
  • 4/7

दरअसल अनीता अपने पति रोहित रेड्डी संग मिनि वेकेशन पर गई हुई हैं. ये तस्वीरें इसी ट्रिप की हैं. कपल अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कपल ने अक्टूबर के महीने में एक इनोवेटिव वीडियो के जरिए ये खुशखबरी फैन्स संग साझा की.

अनीता हसनंदानी
  • 5/7

बता दें कि अनीता की बेबी बंप के साथ पहली पब्लिक अपीयरेंस उनकी दोस्त एकता कपूर की दिवाली पार्टी के दौरान हुई. इसके बाद एक्ट्रेस लगातार इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटोज शेयर कर रही हैं.

अनीता हसनंदानी
  • 6/7

अनीता हसनंदानी ने साल 2013 में रोहित रेड्डी संग शादी की थी. अनीता टीवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी कई सारी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. वे सबसे पहले साल 1999 में ताल फिल्म में नजर आईं थीं.

अनीता हसनंदानी
  • 7/7

फोटो क्रेडिट- @anitahassanandani

Advertisement
Advertisement