इनदिनों फैमिली मैन 2 की चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है. शो का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसके दूसरे सीजन को भी पहले सीजन की तरह पसंद किया जा रहा है. हालांकि अपने कंटेंट की वजह से इसका साउथ इंडिया में कुछ जगहों पर विरोध भी हो रहा है. शो के सभी किरदारों ने इसमें शानदार काम किया.
वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी की बेटी धृति का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर भी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी बननी शुरू हो गई है.
इतनी छोटी सी उम्र में एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग इंस्टाग्राम पर ठीक-ठाक है भी. यूं तो अश्लीषा पहले भी टीवी पर एड और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. मगर उन्हें सबसे ज्यादा पहचान द फैमिली मैन 2 में मनोज बाजपेयी की बेटी धृति का रोल प्ले कर के ही मिल रही है. हर तरफ इनके चर्चे फैंस के बीच देखने को मिल रहे हैं.
अश्लेषा की उम्र 16-17 साल है. उनके घर का नाम महक है. आप अश्लेषा को टीवी पर कई सारे विज्ञापनों में भी पहले देख चुके हैं. वे हिमालया, किसान, कैडबरी और बजाज एलक्ट्रॉनिक्स का एड करती नजर आ चुकी हैं.
इसके अलावा वे टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने जी टीवी के सीरियल शक्ति- आस्तित्व के एहसास की सीरियल से अपना डेब्यू किया.
साल 2017 में ही वे फिल्म जीना किसी का नाम है में नजर आईं और अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. उनके रीसेंट वर्क्स में सान्या मल्होत्रा की फिल्म पगलैट भी शामिल है. इस फिल्म में उनका रोल छोटा सा था मगर दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं.
द फैमिली मैन 2 में वे एक स्कूल गर्ल के रोल में हैं जिसका अपनी उम्र से बड़े लड़के के साथ अफेयर चल रहा होता है. धृति का किरदार वेब सीरीज में काफी अहम है.
छोटी सी उम्र में भी अश्लेषा ने ये दिखा दिया है कि उनके अंदर एक्टिंग का हुनर कूट-कूट कर भरा है. अब देखने वाली बात यो होगी कि क्या वे डायरेक्टर्स का भरोसा जीत पाने में सफल हो पाती हैं या नहीं. हालांकि द फैमिली मैन के तीसरे सीजन में भी उनके कैरेक्टर को और एक्सपैंड किया जा सकता है.
फोटो क्रेडिट- @ashleshathaakur