scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

दिलीप कुमार का रिश्तेदार है ये मशहूर एक्टर, डेढ़ साल से नहीं मिला काम

अयूब खान
  • 1/7


कोरोना काल ने अच्छे-अच्छे लोगों की बोलती बंद कर दी है. हर कोई किसी ना किसी वजह से परेशान है. स्कूल-कॉलेज फिर से बंद कर दिए गए हैं. परिक्षाएं टाल दी गई हैं. फिल्मों और टीवी सीरीज की शूटिंग रोक दी गई है. ऐसे में हर एक इंडस्ट्री से लोगों के लिए वही समस्या आकर खड़ी हो गई है जो पिछले साल देखने को मिली थी. अब दिलीप कुमार के भतीजे और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम अयूब खान भी मुश्किल दौर का सामना कर रहे हैं.
 

अयूब खान
  • 2/7

इस कोरोना काल में उनके भी करियर की गाड़ी पटरी से उतर गई है. एक्टर ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपने मौजूदा हालात पर बात की और अपनी व्यथा व्यक्त की. एक्टर ने कहा कि- पिछले डेढ़ सालों में मैंने कुछ भी नहीं कमाया है. जो भी मेरी बचत है उसके कुछ रुपये ही अब बचे हैं.

अयूब खान
  • 3/7

एक्टर ने ये भी कहा- अगर कोविड से हालात नहीं सुधरते हैं और फिर से काम नॉर्मल तरीके से नहीं होने लगता है तो मेरे पास मदद मांगने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचेगा.

Advertisement
अयूब खान
  • 4/7

एक्टर ने मौजूदा हालात के बारे में और 15 दिन के सटडाउन से प्रभावित हुई मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि- इससे काम प्रभावित हो रहा है. इमोशनली भी लोग कमजोर हो रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं. मुझे काम किए हुए डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. मैंने कुछ भी पैसा नहीं कमाया है. इसलिए तनाव बहुत ज्यादा है.
 

अयूब खान
  • 5/7

मगर एक्टर ने इस बात को भी कुबूला है कि सबकुछ इतना भी आसान नहीं है. सिचुएशन नॉर्मल नहीं है और इसे लेकर ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है. जो आपके पास है आपको उसी में गुजारा करना पड़ेगा. मगर हालात अगर और भी बदतर होते हैं तो हमारे पास मदद मांगने से बढ़कर कोई दूसरा उपाय नहीं होगा. 

अयूब खान
  • 6/7

बता दें कि अयूब खान की उम्र 52 साल हो चुकी है. एक्टर ने कई सारी बड़ी फिल्मों में काम किया है. वे आमिर खान संग मेला और दिल चाहता है जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वे उतरन सीरियल में अहम रोल प्ले करते नजर आए थे.

अयूब खान
  • 7/7

अयूब खान के पिता नासिर खान दिलीप कुमार के भाई थे और गंगा जमुना फिल्म में अहम रोल में नजर आए थे. अयुब की मां बेगम पारा अपने समय की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस रही हैं. 

Advertisement
Advertisement