scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

छोटे से गांव में रहने वाले सहदेव ऐसे बने स्टार, 'बसपन का प्यार' को मिला खूब दुलार

सहदेव दिर्दो
  • 1/9

सोशल मीडिया के इस दौर में किसी का भी पॉपुलर हो जाना कोई बड़ी बात नहीं. बस शर्त सिर्फ एक ही है. उस शख्स के अंदर कुछ टैलेंट होना चाहिए. कुछ कर के इंप्रेस कर जाने की ललक होनी चाहिए. कई सारे ऐसे लोग पिछले कुछ सालों में रहे हैं जिन्होंने अपने हुनर से लोगों के दिलों में जगह बनाई. इन्हीं में से एक नाम है सहदेव दिर्दो का. 

सहदेव दिर्दो
  • 2/9

बसपन का प्यार गाना गाकर सहदेव दिर्दो कुछ समय पहले ही सुर्खियों में आए थे. उन्होंने कई सारे लोगों को अपना फैन भी बना दिया था. सहदेव के फैंस के लिए अब एक बुरी खबर है. सड़क हादसे में सहदेव बुरी तरह घायल हो गए हैं. 
 

सहदेव
  • 3/9

उन्हें सिर पर काफी चोट आई है. सुकमा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सहदेव को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है और वे डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. 

Advertisement
सहदेव
  • 4/9

सहदेव छत्तीसगढ़ के सुकमा डिस्ट्रिक्ट से आते हैं. वे 14 साल के हैं. वे गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ाई करते हैं. सहदेव का वीडियो वायरल होने के बाद उनके परिवार की स्थिति थोड़ी बेहतर हो गई.
 

सहदेव दिर्दो
  • 5/9

कुछ समय पहले इंटरनेट पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ब्लू शर्ट पहने सहदेव दिर्दो नाम का ये स्कूल बॉय गाना गा रहा था. गाने के बोल थे 'बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'. ये गाना बहुत शानदार था. लड़के के सिंपल अंदाज ने सभी का मन मोह लिया था. सिर्फ एक गाने के छोटे से वीडियो ने जैसे सहदेव के लिए सबकुछ बदल दिया. 

आदित्य नारायम संग सहदेव
  • 6/9

सोशल मीडया पर सहदेव का ये वीडियो आग की तरह फैल गया. लगभग हर एक शख्स के मोबाइल में ये गाना बजता था. लोगों की जुबां पर ये गाना रहता था. 
बड़े-बड़े मंत्री इस लड़के को गाना गाने के लिए अपने पास बुलाने लगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बच्चे की हौसलाफजाई की और उसे गाना गाने को कहा. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया था. 
 

सहदेव
  • 7/9

इसके अलावा एक और फोटो सामने आई थी जिसमें सहदेव को गिफ्ट में कार दी गई थी. हालांकि ये खबर गलत साबित हुई थी. सहदेव के कई सारे वीडियोज सामने आए. मगर उन्हें सबसे बड़ा फायदा इस चीज से मिला की बॉलीवुड की नजर उनपर पड़ गई. 

बादशाह स्ंग - सहदेव
  • 8/9

उन्हें सिंगर बादशाह ने तैयार किया और एक वीडियो उनके साथ किया. गाने के बोल सेम थे और उसे एक लव स्टोरी के फॉर्म में पिच्चेराइज किया गया था. गाने को हालांकि मिक्स्ड व्यूज मिले. 

सहदेव
  • 9/9

सहदेव फिलहाल अस्पताल में हैं और सभी उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement